Indian Currency: लोग सालों तक अपनी किस्मत बदलने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार उनकी मेहनत सफल नहीं हो पाती है। वहीं, कई लोगों की किस्मत केवल एक 50 रुपये का नोट बदल सकता है। आप सोच रहे होंगे कि एक 50 रुपए के नोट से कैसे किसी की किस्मत बदल सकती है? तो आपको बता दें कि यह सच है। दरअसल, एक खास नंबर वाले नोट के लिए लोग भारी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके लिए कोई खास कीमत तय नहीं है। वहीं, अनोखी मुद्रा में गहरी दिलचस्पी रखने वाले लोग इसके लिए मोटी रकम देने को तैयार हो सकते हैं।
क्यों खास हैं 50 का नोट?
समय के साथ करेंसी में बदलाव किया जाता रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि पुराने नोटों की वेल्यू कम हो जाती है। भले ही पुराने नोट मार्केट में चलने बंद हो गए हों, लेकिन उनकी कीमत अभी भी बाजारों में काफी है। जैसे एक 50 रुपये की कीमत लाखों में हो सकती है। दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इन खास नोटों को अपनी तय की गई कीमत में बेचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: ऑटो को बना दिया मिनी बस! इस तरह बैठाईं 18 सवारियां, पुलिसकर्मी रह गया दंग
हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक इन लेन-देन को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देता है। इन नोटों को खास बनाता है उनका नंबर। कई लोगों को 786 नंबर वाले नोट चाहिए होते हैं, तो कई लोग जन्मदिन वाले नंबर को नोटों के सीरियल नंबर में खोजते हैं। इस तरह का शौक रखने वाले लोग इनकी अच्छी कीमत दे सकते हैं।
कहां पर बिकते हैं नोट?
इस तरह के नोटों की बिक्री के लिए कॉइन बाजार, क्विकर, ईबे, OLX और इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। इन साइटों पर रजिस्टर करना होता है, जहां पर नोटों की फोटो अपलोड करनी होती है। वहां पर अगर कोई इच्छुक खरीदार होगा, तो वो खुद ही आपसे कॉन्टेक्ट करेगा। इसके बाद आप खुद उनके साथ डील कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वीडियो गेम हारने पर बेरोजगार ने 11 साल की बच्ची की ली जान, गर्लफ्रेंड को बता दी सच्चाई