Lucknow Tourist Places: अगर आप इतिहास, संस्कृति, स्वादिष्ट खाने और अदब-ओ-नजाकत से भरी किसी जगह की तलाश में हैं तो “नवाबों का शहर” लखनऊ आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह शहर अपनी शानदार विरासत, शाही खान-पान, और मेहमाननवाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आइए जानते हैं कि लखनऊ को एक बार जरूर देखने लायक जगह क्यों माना जाता है।
ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना
- बड़ा इमामबाड़ा: लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा एक अद्भुत ऐतिहासिक स्मारक है जिसे नवाब आसफ-उद-दौला ने 1784 में बनवाया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत भूलभुलैया है जिसमें 1000 से ज्यादा रास्ते हैं लेकिन सही रास्ता केवल एक ही है।
- छोटा इमामबाड़ा: “हुसैनाबाद इमामबाड़ा” के नाम से मशहूर यह इमारत अपनी सुंदरता और झिलमिलाते झूमरों के लिए जानी जाती है।
- रूमी दरवाजा: लखनऊ का प्रतीक चिन्ह रूमी दरवाजा मुगल और अवधी कला का बेहतरीन उदाहरण है। इसे “लखनऊ का प्रवेश द्वार” भी कहा जाता है।
शाही खान-पान का आनंद
लखनऊ का जायका दुनियाभर में मशहूर है। यहां के कबाब, बिरयानी, कोरमा और निहारी का स्वाद चखना एक अलग ही अनुभव है।
- टुंडे कबाब: 100 से ज्यादा मसालों से बने ये गलौटी कबाब आपकी जुबान पर घुल जाएंगे।
- बिरयानी: लकड़ी की आग पर बनी यह बिरयानी लखनवी स्वाद का बेहतरीन उदाहरण है।
- कुल्फी और मक्खन मलाई: यह मीठा खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।
तहजीब और नवाबी अंदाज
लखनऊ की “अदब और तहजीब” पूरे देश में मशहूर है। यहां के लोग बात करने में “आप-जनाब” और “पहले आप” कहने की तहजीब आज भी निभाते हैं।
खरीदारी के शौकीनों के लिए जन्नत
लखनऊ में चिकनकारी की कढ़ाई दुनिया भर में मशहूर है। अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो अमीनाबाद, चौक बाजार और हजरतगंज आपकी पसंदीदा जगहें बन सकती हैं। यह जगहें अपने खाने के लिए भी मशहूर हैं। यहां के बाजारों में आपको लखनवी चिकनकारी, इत्र और नवाबी स्टाइल के जूते मिल जाएंगे।
आज के जमाने और पुरानी विरासत का संगम
लखनऊ सिर्फ अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए ही नहीं बल्कि अपने मॉडर्न अंदाज के लिए भी जाना जाता है। गोमती रिवरफ्रंट, लखनऊ का एंब्रॉयडरी म्यूजियम और फन रिपब्लिक मॉल इसे एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं।
तो फिर देर किस बात की? लखनऊ की ट्रिप प्लान करें और इस नवाबी शहर का असली मजा लें।
यह भी पढ़ें: लॉन्ग ड्राइव पर न करें ये 14 गलतियां, ध्यान में रखें ये 14 बातें