विदेश में घूमने का सपना रह किसी का होता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिससे आप थाईलैंड जैसी खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं। दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित थाईलैंड अपनी खूबसूरत समुद्री किनारों, नाइटलाइफ, बाजारों और मेहमान नवाजी के लिए दुनियाभर में फेमस है।
भारतीय सैलानियों के बीच ये देश काफी लोकप्रिय है और अब IRCTC यहां पर घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के इस टूर का नाम थ्रिल्लिंग थाईलैंड है, जिस पैकेज के तहत आप बैंकॉक और पटाया जैसे शानदार शहरों की सैर कर सकते हैं। बता दें कि ये पैकेज पूरी तरह फ्लाइट बेस्ट है और इसमें यात्रा से लेकर होटल और खाने-पीने तक की सभी सुविधाएं शामिल हैं।
बैंकॉक और पटाया रुकने की व्यवस्था
1. डेली ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।
2. स्थानीय दर्शनीय स्थलों की सैर कराया जाएगा।
3. एयरपोर्ट ट्रांसफर और ट्रैवल इंश्योरेंस को भी इस पैकेज में शामिल किया गया है।

IRCTC News
क्या है पैकेज की कीमत?
1. एक व्यक्ति के लिए 54,700 रुपए तय किए गए हैं।
2. दो या तीन लोगों के साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 47,800 रुपए देने होंगे।
3. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 40,800 रुपए तय किए गए हैं।
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप भी इस ट्रिप का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। या कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपनी बुकिंग कर सकते हैं।