---विज्ञापन---

दिल्ली से चार धाम यात्रा करा रहा IRCTC, कितना आएगा खर्च और कैसे करें बुकिंग?

Char Dham Yatra From Delhi Tour Package: अगर आप भी इस बार चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आप दिल्ली से सीधा गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने जा सकते हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 14, 2024 17:49
Share :
Char Dham Yatra Tour from Delhi IRCTC
Char Dham Yatra Tour from Delhi IRCTC

IRCTC Char Dham Yatra Tour Package: हर साल श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा का बेसब्री से इंतजार होता है। इस समय गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुल चुके हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चार धाम यात्रा अच्छा ऑप्शन रहेगा। ऐसे में आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है। अब आपको सिर्फ एक जगह बुकिंग करनी है और आसानी से यात्रा का लुत्फ उठा पाएंगे।

कब से शुरू हो रहा है टूर?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Char Dham Yatra Ex Delhi है और वेबसाइट पर इसका कोड NDH24 है। इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा 1 जून 2024 से शुरू होगी। यात्री 14 मई 2022 से चार धाम की यात्रा पर जा सकेंगे।

---विज्ञापन---
Chardham yatra to delhi irctc tour package

Chardham yatra to delhi irctc tour package

कहां से शुरू होगी यात्रा?

इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी। इसके बाद आपको बस से ट्रैवल करवाया जाएगा। यात्रियों को पहले यमुनोत्री फिर गंगोत्री, केदारनाथ और आखिर में बद्रीनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे। यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। इसमें खाने-पीने से लेकर, बस, होटल और घूमने के लिए खर्च शामिल है।

कितना आएगा खर्च?

  • 2 लोग अगर साथ में यात्रा करें तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
  • 3 लोगों का ग्रुप एक साथ जाना चाहता है तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 50490 रुपये है।
  • बच्चों के साथ ट्रैवल करने के लिए यात्रियों को अलग से 27000 रुपये देने होंगे।

आपको बता दें कि पैकेज के लिए बुकिंग करनी हो तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देश के सबसे ज्यादा बर्फबारी वाले शहर, घूमने के लिए हैं परफेक्ट स्पॉट

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 14, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें