Ayodhya Ram Mandir: देशभर में कल धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाएगा। लोग बेसब्री से पूरे साल होली खेलने का इंतजार करते हैं। होली के दिन जहां कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ बाहर घूमने भी जाते हैं।
अगर इस बार आप भी होली खेलने के लिए अयोध्या जा रहे हैं और प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पहले से ही प्रभु श्री राम की आरती के लिए पास बुक कर सकते हैं। वहीं अगर आप लाइन में लग कर प्रभु श्री राम के दर्शन नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आप वीआईपी पास भी बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन पास बुकिंग करने के पूरे प्रोसेस के बारे में…
मैं ब्रह्माण्ड का सबसे पवित्र शब्द लिख रहा हूँ क्या आप भी मेरे साथ लिखेंगे??
जय जय श्री राम 🛕⛳ pic.twitter.com/T4rp4safJH— Shri Ram Janmbhoomi Mandir 🛕⛳ (@ShriRamMandirA) March 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- होली पर अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जानें रामलला की आरती-दर्शन का सही समय
राम मंदिर में आरती का पास कैसे करें बुक?
घर बैठे पास बुक करने के लिए सबसे पहले आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहां Reserve Your Pass पर क्लिक करें। इसके बाद आरती के टैब को ओपन करें। अब आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा। इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा। उसे टाइप करें।
आपको किस दिन की आरती देखनी है। इसके लिए तारीख और समय को चुनें। फिर अपने घर का पता डालें। इसके बाद आपको अपनी एक फोटो क्लिक करके भी डालनी होगी। फिर सबमिट टैब पर क्लिक कर दें। इसके बाद आरती का पास बनकर आ जाएगा। इसी तरह आप अपना वीआईपी पास भी बना सकते हैं।
View this post on Instagram
अयोध्या की होली इतनी खास क्यों है?
अयोध्या में हर साल भव्य तरीके से होली खेली जाती है। यहां बसंत पंचमी के दिन सभी मंदिरों में भगवान को गुलाल अर्पित किया जाता है। हालांकि इस बार सालों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। ऐसे में इस बार अयोध्या में होली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी। होली के मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
बता दें कि रोजाना भक्तों के लिए राम मंदिर के कपाट प्रात काल: 7 बजे खोल दिए जाते हैं, जो रात 9 बजे तक खुले रहते हैं। इसके अलावा मंदिर में सबसे पहले मंगला आरती की जाती है। मंगला आरती के बाद श्रृंगार आरती, दोपहर में भोग आरती और शाम में संध्या आरती भी होती है।
ये भी पढ़ें- होली मनाने वृंदावन आएं तो इस मंदिर में भी जाएं, मिलेगा श्रीकृष्ण का ‘प्रेम’, गोपियों की लीला