---विज्ञापन---

सबसे कम उम्र में और सबसे जल्दी खड़ी की 4 करोड़ की मीडिया कम्पनी

अगर जीवन में आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हो तो इंसान किसी भी सफलता को समय से पहले पाने का सामर्थ्य रखता है, ये उदाहरण है एक 28 वर्ष के युवा का जिसने 26 वर्ष की आयु में एक मीडिया कम्पनी की शुरुआत की, अपनी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्चय के कारण मात्र 22 महीने में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 22, 2022 21:55
Share :

अगर जीवन में आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हो तो इंसान किसी भी सफलता को समय से पहले पाने का सामर्थ्य रखता है, ये उदाहरण है एक 28 वर्ष के युवा का जिसने 26 वर्ष की आयु में एक मीडिया कम्पनी की शुरुआत की, अपनी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्चय के कारण मात्र 22 महीने में 4 करोड़ की मीडिया कम्पनी खड़ी कर दी जिस में 80 के लगभग कर्मचारी कार्यरत है ।

हम बात कर रहे है Srishtivinayak entertainment media pvt. ltd के चेयरमैन विनायक शर्मा की जिन्होंने कोरोंना काल की विपरीत परिस्थितियों में प्रिंट मीडिया का आग़ाज़ किया और उसे सफल करके बताया , जहां डिजिटल युग में लोग प्रिंट से दूर हो रहे है उस युग में प्रिंट मीडिया की शुरुआत कर उसे सफल बनाना किसी चमत्कार से कम नही ।यह कम्पनी “सच बेधड़क” अख़बार, मोबाइल न्यूज़ एप्लिकेशन एवं फ़िल्म प्रोडक्शन का संचालन करती है

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

मध्यम वर्गीय परिवार से आते है विनायक

विनायक का जन्म राजस्थान के ज़िले सवाईमाधोपुर में 9 अक्टूबर 1993 को हुआ, परिवार मूलतः शेखावटी के झुन्झुनू ज़िले के नवलगढ़ का निवासी है, विनायक के पिता ब्रिजेश शर्मा एक सामान्य व्यापारी है।

छात्र युवा राजनीति एवं समाजसेवा के रास्ते आए मीडिया में

विनायक छात्र एवं युवा राजनीति में काफ़ी सक्रिय थे कई मुद्दों को लेकर भी कई आंदोलन विनायक द्वारा किए गए, वर्ष 2016 में कश्मीर NIT के छात्रों के विवाद के निस्तारण में भी विनायक की अहम भूमिका थी साथ ही उसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस के हिज़बुल मुजाहिदीन के चीफ़ बुरहान वानी के गाँव त्राल कश्मीर में भी विनायक ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा दिया था ।

डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कर रहे है न्यूज़ मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत

विनायक की कम्पनी Srishtivinayak entertainment media pvt ltd. द्वारा अब राष्ट्रीय स्तर पर News Application भी लॉंच की जा रही है, शुरू में पाँच राज्यों से इसकी शुरुआत की जा रही है |

बेहतर इंफ़्रास्ट्रकचर में होता है बेधड़क का काम

सच बेधड़क अख़बार एवं डिजिटल का ऑफ़िस जयपुर के प्राइम लोकेशन त्रिवेणी नगर में है जहां सभी नई तकनीक के साथ न्यूज़ बनाने एवं उसे प्रजेंट करने का काम होता है |

कम उम्र में कर चुके है बड़ी बड़ी हस्तियों के interview

विनायक की उम्र भले ही कम हो लेकिन इनके द्वारा देश की बड़ी बड़ी हस्तियों के Interview किए चुके है चाहे वो कोई नेता के हो या अभिनेता के, या किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी के जो द्वारा काफ़ी पसंद किए गए है ।

मीडिया को लेकर लाना चाहते है क्रांति

काम समय में ऐसी संस्थाओ का बढ़ना एक क्रांति है मीडिया को लेकर विनायक की सोच एक दम साफ़ है की वो इस क्षेत्र में ज़्यादा ज़्यादा अवसर पैदा करना चाहते है ताकि मीडिया में पढ़ाई कर रहे युवाओं का भविष्य क्षेत्र में सुरक्षित हो सके ।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 10, 2022 09:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें