---विज्ञापन---

मुंबई

चलती ट्रेन में गूंज उठी किलकारी, बिना मेडिकल हेल्प के महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो वायरल

Woman Delivers Baby in Mumbai Local Train: बुजुर्ग महिला की बेटी ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Nov 16, 2023 17:54
woman delivers baby in mumbai local train with elderly passenger help video viral
woman delivers baby in mumbai local train with elderly passenger help video viral

Woman Delivers Baby in Mumbai Local Train: मुंबई में चलती लोकल ट्रेन में अचानक किलकारी गूंजने लगी तो लोग भौंचक रह गए। ट्रेन में एक महिला ने बिना मेडिकल हेल्प के बच्चे को जन्म दिया। डिलिवरी के दौरान महिला की देखभाल बुजुर्ग महिला ने की। जो उनके पास में बैठक सफर कर रही थीं। बुजुर्ग महिला की बेटी ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। इसमें एक महिला को बच्चे को गोद में लेते देखा जा सकता है।

बच्चा स्वस्थ है

बुजुर्ग महिला की बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- “आज सुबह मेरी मां ने एक गर्भवती महिला को चलती लोकल ट्रेन में बिना किसी मेडिकल सप्लाई के बच्चे को जन्म देने में मदद की। यह सब आसानी से हो गया। उन महिलाओं को धन्यवाद, जिन्होंने उसकी और मेरी मां की मदद की। बच्चा स्वस्थ है। मां मुझे आप पर बहुत गर्व है।”

---विज्ञापन---

लड़कियों ने क्लिक किए फोटोज

इसके अलावा उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला अपनी रेगुलर जांच के लिए जा रही थी। हालांकि, तभी उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस दौरान युवा लड़कियों ने नवजात शिशु को अपने हाथों में पकड़कर फोटो और वीडियो क्लिक किए। उन्होंने बुजुर्ग महिला की भी मदद की।

हालांकि बिना किसी मेडिकल हेल्प के लोकल ट्रेन में बच्चे को जन्म देना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बुजुर्ग महिला ने जबरदस्त साहस का परिचय देकर स्थिति को संभाल लिया।

वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं लोग 

वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”मां तो मां होती है!” एक अन्य यूजर ने कहा, ”मुझे नारी शक्ति पर गर्व है।” तीसरे यूजर ने लिखा, ”आपने परिवार के लगभग 1 लाख बचाए जो बच्चे के भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।”

First published on: Nov 16, 2023 05:54 PM

संबंधित खबरें