Banglashree Express Service Scheme: पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के लोगों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत सरकार द्वारा साल 2028, 18 जुलाई को ‘बांग्लाश्री एक्सप्रेस’ सेवा योजना की शुरुआत हुई। इस योजना के तहत एसी वोल्वो बस के द्वारा राज्य के उन जिलों और कस्बों के लोगों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से जोड़ने का प्रयास किया गया, जिन लोगों का सालों पुराना सपना था। लोगों के उस सपने को पूरा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर राज्य के अलग-अलग जिलों और कस्बों से रवाना किया गया। जिन जिलों से रवाना होने वाली एसी वोल्वो बस सेवा की समय सारणी पर देखें तो वह कुछ इस प्रकार है-
कोलकाता- कूच बिहार, जो कोलकाता से शाम 5:30 बजे खुलेगी और 746 किमी की दूरी तय कर कूच बिहार सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी। वहीं, कूच बिहार से शाम 5:00 बजे बस रवाना होगी और कोलकाता सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी, जिसका चार्ज 1640 रुपये रखा गया। वहीं, कोलकाता- अलीपुरद्वार, कोलकाता- जलपाईगुड़ी, कोलकाता- कलिम्पोंग, कोलकाता- सिलीगुड़ी, सिलीगुड़ी- कलिम्पोंग, कोलकाता- दार्जिलिंग, कोलकाता- रायगंज, कोलकाता- बालुरघाट, कोलकाता- मालदा, कोलकाता- बरहामपुर, कोलकाता- सिउड़ी, कोलकाता- आसनसोल कुरानमयी, कोलकाता- पुरुलिया, कोलकाता- बांकुड़ा, कोलकाता- झारग्राम, कोलकाता- मेदिनीपुर, कोलकाता- तमलुक, कोलकाता- बर्धमान, कोलकाता- चिन्सुरा, कोलकाता- कृष्णानगर, कोलकाता- बारासात।
एसी वोल्वो बसों के अलग-अलग किराए हैं फिक्स
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बांग्लाश्री एक्सप्रेस सेवा योजना के तहत चलाई जा रही इन तमाम एसी वोल्वो बसों के अलग-अलग किराए भी निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही इन बसों में लोगों के सफर के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समस्या न हो, इसके लिए हर तरह की यात्रियों के लिए सफर के दौरान आरामदायक सुविधा पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई है, जिससे बस में यात्रा करने वाले लोग भी काफी खुश हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की खूब तारीफ करते हैं।
बसों में अलग-अलग सेवाएं
लोगों की अगर माने तो उन्होंने यह कभी सोचा भी नहीं था कि उनके जिले और कस्बों से इस तरह की तमाम सुविधाओं से लैस इतनी आरामदायक एसी वोल्वो बस सेवा उन्हें उपलब्ध हो पाएगी। उनके लिए यह एक सपना था, जिस सपने को राज्य सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम को वे कभी नहीं भूल पाएंगे, जिन्होंने उनके सपने को साकार करने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, मुख्यमंत्री ने बांग्लाश्री एक्सप्रेस सेवा योजना को हरी झंडी दिखाते समय यह कहा था कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय शहर वर्तमान में कोलकाता से रेल द्वारा जुड़े नहीं हैं और न ही राज्य की राजधानी को जिला शहरों से जोड़ने वाली पर्याप्त आधुनिक एसी बस सेवाएं हैं। लोगों के बीच लंबे समय से यह आकांक्षा थी कि जिला शहरों को हाई स्पीड आधुनिक एसी वोल्वो बस सेवाओं द्वारा कोलकाता से जोड़ा जाए। ताकि वे रात भर यात्रा करके कोलकाता पहुंच सकें और सुविधाजनक तरीके से वापस आ सकें।
ये भी पढ़ें- बंगाल के इस मूर्तिकार ने बनाई अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की मूर्ति, ढाई लाख की आई लागत