---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

हाई सिक्योरिटी के बीच BJP नेता के काफिले पर हमला, गाड़ियों पर की पत्थरबाजी

भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी कूच बिहार में विधायकों पर हमले के विरोध में मंगलवार दोपहर अपने काफिले के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इस बीच खगराबाड़ी इलाके के पास कुछ लोगों ने उन्हें काले-झंडे दिखाते हुए वापस जाओ के नारे लगाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 01:59
West Bangal News, Suvendu Adhikari, BJP, पश्चिम बंगाल समाचार, शुवेंदु अधिकारी, भाजपा
BJP नेता शुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हाई सिक्योरिटी के बीच BJP के वरिष्ठ नेता पर हमला होना बहुत गंभीर बात है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलवारों ने उन के काफिले में शामिल गाड़ियों पर पत्थरबाजी की है। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटना के समय शुभेंदु अधिकारी कूच बिहार में प्रदर्शन रैली की अगुवाई कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: क्या है मतुआ और राजवंशी समुदाय? जिस पर आमने-सामने आई BJP और TMC

---विज्ञापन---

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे अधिकारी

भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी कूच बिहार में विधायकों पर हमले के विरोध में मंगलवार दोपहर अपने काफिले के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इस बीच खगराबाड़ी इलाके के पास कुछ लोगों ने उन्हें काले-झंडे दिखाते हुए वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा नेता के काफिले पर जूते और पत्थर भी फेंके गए।

कई गाड़ियों के शीशे टूटे

बताया जा रहा है कि इस घटना में काफिले शामिल कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए, जिसमें एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन भी शामिल है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को वहां से पीछे धकेल दिया। इसके बाद काफिले को आगे रवाना किया। वहीं हमला करने वाले लोगों की तादात 50 से अधिक बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘प. बंगाल में 1 करोड़ रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिम जैसे अवैध मतदाता’, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के कायकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सीएम ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला बोला है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने अधिकारी के आरोपों को गलत बताया है। पार्टी का कहना है कि काफिले पर हमला करने वाले उनके कार्यकर्ता नहीं थे। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 22 लाख प्रवासी मजदूरों की बंगाल में होगी वापसी, सीएम ममता के निर्देश पर बन रहा स्पेशल प्लान

First published on: Aug 05, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें