---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘वोटिंग राइट्स और सेक्युलरिज्म छीना जा रहा है’, सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना

पूरे देश में चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया चला रहा है। साथ ही आज 75वां संविधान दिवस है। संविधान दिवस के मौके पर पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारों की बात करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 26, 2025 13:44

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी मतदाता पुनरीक्षण (SIR) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (केंद्र सरकार) बंगाल की पहचान भूलना चाहते हैं? हम भारत का हिस्सा हैं। बंगाल सेक्युलरिज्म, डेमोक्रेसी के लिए लड़ता है। ममता ने आरोप लगाए कि वोटिंग राइट्स छीने जा रहे हैं। सेक्युलरिज्म छीना जा रहा है। चाहे वो ST-SC हो या हिंदू वोटर। यह हिंदू या मुस्लिम के बारे में नहीं है, यह इंसानियत के बारे में है।

संविधान दिवस पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार जीतने के बाद, उन्होंने (बीजेपी) ने बिहार में घरों में तोड़-फोड़ की। चुनाव के बाद वे भूल जाते हैं। हमें जय हिंद कहना होगा। आप राम मोहन राय को ब्रिटिश एजेंट कहते हैं? कहा कि यह सब एकतरफा है। फेयरनेस कहां है। आप (बीजेपी) 2029 में सत्ता में वापस नहीं आएंगे। गुजरात और MP में, BLO मर रहे हैं। उनकी मांगें जायज हैं। BLO को 48 घंटे बैठना पड़ा? कुछ लोग कल मुझसे बात करना चाहते थे, मैंने अपनी कार रोकी और उन्हें सुना। इतना घमंड? 48 घंटे आपने BLO को बाहर रखा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुझ पर हमला हुआ तो पूरा भारत हिला दूंगी…’, SIR को लेकर ममता बनर्जी की चेतावनी

ममता बनर्जी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि आप यह काम करें लेकिन 3 साल का समय लें। आप 3 साल का काम 2 महीने में कर रहे हैं? कहा कि वोटर्स के अधिकारों को छिना जा रहा है, गणतांत्रिक संरचनाओं को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि
बंगाल देश का अभिन्न हिस्सा है, यहां के लोग भारत देश के निवासी है। बिहार में पहले 10 हजार दिया गया, अब घर तोड़े जा रहे है। कहा कि जय हिंद, वन्दे मातरम बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया जा रहा है। राममोहन राय को दलाल कह कर बंगाल का अपमान किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार के बाद BJP का बंगाल फतह का ब्लूप्रिंट, 5 जोन में 5 महीने तक चलेगा BJP का मेगा ऑपरेशन

First published on: Nov 26, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.