टीएमसी के एक नेता ने बीजेपी विधायक के गले में तेजाब डालने की धमकी दी थी। टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हुए और बीजेपी हमलवार है। अब इस मामले को लेकर टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने सफाई दी है और बताया कि आखिर उन्होंने बीजेपी नेता को इस तरह की धमकी क्यों दी थी।
भाजपा विधायक शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने की धमकी देने वाले अपने बयान पर टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि विधानसभा में एक भाजपा विधायक ने बयान दिया कि सभी प्रवासी श्रमिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। हम भारतीय हैं, हम बंगाली हैं, वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?
टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि उन्होंने बंगालियों और बंगाल का अपमान किया है, इसीलिए मैंने यह बयान दिया। एक बंगाली विधायक बंगालियों के खिलाफ ऐसी बातें नहीं कह सकता। इसीलिए मैंने उनके गले में तेजाब डालने का सुझाव दिया, ताकि उनका गला बंद हो जाए और वह फिर कभी ऐसी बातें न कहें।
बता दें कि टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक सार्वजानिक मंच से बीजेपी विधायक के मुंह में तेजाब डालने की बात कह रहे थे। अब्दुर रहीम बख्शी टीएमसी के मालदा जिला अध्यक्ष हैं, शनिवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र मालतीपुर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान बीजेपी विधायक को लेकर बयान दिया था।
टीएमसी नेता के इस बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिंसा टीएमसी के लिए नई नहीं है, यह उनकी राजनीतिक संस्कृति है। मालदा-मुर्शिदाबाद में जहां अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता बनर्जी का वोट बैंक हैं, वहां से दी गई ऐसी धमकियों से पता चलता है कि टीएमसी अपनी राजनीति कैसे चलाती है।