---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

बीजेपी नेता के मुंह में तेजाब डालने की धमकी देने वाले TMC नेता की सफाई, क्यों दिया था बयान?

टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी का एक विवादित बयान वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक शंकर घोष के गले में तेजाब डालने की धमकी दी थी। बख्शी ने सफाई में कहा कि भाजपा विधायक ने विधानसभा में प्रवासी श्रमिकों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर पूरे बंगाली समाज का अपमान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाली विधायक ऐसे अपमानजनक बातें नहीं कर सकते।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 8, 2025 12:25
Tmc vs BJP
टीएमसी नेता ने बीजेपी विधायक के मुंह में तेज़ाब डालने की धमकी क्यों दी?

टीएमसी के एक नेता ने बीजेपी विधायक के गले में तेजाब डालने की धमकी दी थी। टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हुए और बीजेपी हमलवार है। अब इस मामले को लेकर टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने सफाई दी है और बताया कि आखिर उन्होंने बीजेपी नेता को इस तरह की धमकी क्यों दी थी।

भाजपा विधायक शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने की धमकी देने वाले अपने बयान पर टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि विधानसभा में एक भाजपा विधायक ने बयान दिया कि सभी प्रवासी श्रमिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। हम भारतीय हैं, हम बंगाली हैं, वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?

---विज्ञापन---

टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि उन्होंने बंगालियों और बंगाल का अपमान किया है, इसीलिए मैंने यह बयान दिया। एक बंगाली विधायक बंगालियों के खिलाफ ऐसी बातें नहीं कह सकता। इसीलिए मैंने उनके गले में तेजाब डालने का सुझाव दिया, ताकि उनका गला बंद हो जाए और वह फिर कभी ऐसी बातें न कहें।

 बता दें कि टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक सार्वजानिक मंच से बीजेपी विधायक के मुंह में तेजाब डालने की बात कह रहे थे। अब्दुर रहीम बख्शी टीएमसी के मालदा जिला अध्यक्ष हैं, शनिवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र मालतीपुर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान बीजेपी विधायक को लेकर बयान दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी नेता के मुंह में तेजाब डाल देंगे’, पश्चिम बंगाल में TMC विधायक के बिगड़े बोल; पहले भी दे चुके हैं धमकी

टीएमसी नेता के इस बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिंसा टीएमसी के लिए नई नहीं है, यह उनकी राजनीतिक संस्कृति है। मालदा-मुर्शिदाबाद में जहां अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता बनर्जी का वोट बैंक हैं, वहां से दी गई ऐसी धमकियों से पता चलता है कि टीएमसी अपनी राजनीति कैसे चलाती है।

First published on: Sep 08, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.