---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘घुसपैठियों को दिए फर्जी दस्तावेज, ये बंगाली संस्कृति के लिए खतरा’, TMC पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TMC सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य में बढ़ते पलायन, उद्योगों की गिरती हालत और 'गुंडा टैक्स' के चलते निवेश रुकने के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी ने घुसपैठ को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि TMC इसे बढ़ावा दे रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 18, 2025 19:01
Narendra Modi
पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TMC की सरकार पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेशवासियों को 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपीं। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार और TMC पर जोरदार हमला किया।

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए देखे हैं बड़े सपने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। बीजेपी एक समृद्ध और विकसित पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। यह देश के पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है। उन्होंने भारत के औद्योगिक विकास की नींव रखी थी। दुर्गापुर में लोग दूर-दूर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।

---विज्ञापन---

‘जो उद्योग बचे हैं, उन पर भी लग रहे ताले’

पीएम ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है। छोटे-छोटे काम के लिए भी उन्हें दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है। जो उद्योग बचे हैं, उन पर भी ताले लग रहे हैं। बंगाल बदलाव चाहता है, बंगाल विकास चाहता है। पीएम ने कहा कि TMC का गुंडा टैक्स ही यहां निवेश को रोकता है। यहां संसाधनों पर माफिया का कब्जा है। यहां की सरकार नीतियां ही अपने नेताओं को भ्रष्टाचार की छूट देने के लिए बनाती है।


पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति को बदला जा सकता है। इसके अंदर देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बनने के लिए सभी आवश्यक गुण मौजूद हैं। भाजपा के सत्ता में आने के कुछ ही वर्षों बाद राज्य में तेजी से प्रगति होगी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस बंगाल के विकास में एक दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन यह दीवार गिर जाएगी, बंगाल विकास की असली गति देखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यहां समर्थ और प्रतिभाशाली भाई-बहन हैं। यहां नदियां भी हैं और समुद्र भी।

घुसपैठ देश के लिए खतरा- PM मोदी

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए बंगाली गौरव सर्वोपरि है। देश में जहां भी भाजपा है, वहां बांग्ला और पश्चिम बंगाल के लोगों का सम्मान है। लेकिन पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? यहां TMC ने अपने स्वार्थ के लिए पश्चिम बंगाल की पहचान को दांव पर लगा दिया है। यहां घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है और घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद की जा रही है। इसके लिए अब एक पूरा इकोसिस्टम विकसित किया गया है। यह देश के लिए खतरा है और यह बंगाली संस्कृति के लिए भी खतरा है। तुष्टिकरण के लिए TMC ने सारी हदें पार कर दी हैं।


उन्होंने कहा कि ‘मां, माटी और मानुष’ की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वह पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है। आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। आप सभी ने देखा है कि जब डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो TMC सरकार अपराधियों को बचाने में जुट गई थी। इस घटना से देश बाहर निकला भी नहीं था कि एक और कॉलेज में भयंकर अत्याचार हुआ। इसका भी कनेक्शन TMC से है, और TMC के नेता पीड़ित को ही दोषी बताते रहे।

 

First published on: Jul 18, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें