---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

कोलकाता गैंगरेप मामले की जांच के लिए SIT गठित, आरोपी के पिता बोले- दोषी है तो कड़ी सजा मिले

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा से कथित गैंगरेप की घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने एसीपी प्रदीप घोषाल की अगुवाई में SIT का गठन किया है। अब तक तीन आरोपी और एक गार्ड गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना को लेकर भाजपा ने गरियाहाट में जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 28, 2025 18:20
Kolkata Police
कोलकाता गैंगरेप मामले का आरोपी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल की देखरेख में 5 सदस्यीय स्पेशल इंववेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। कॉलेज के कैंपस में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ 25 जून को गैंगरेप की घटना हुई थी। इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें तीन आरोपी और एक गार्ड का नाम शामिल है।

इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। गरियाहाट क्रॉसिंग पर पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं अब इस मामले में सामूहिक बलात्कार के एक आरोपी के पिता ने कहा है कि हम भारत के नागरिक हैं, न्यायालय पर पूरा भरोसा है। अगर मेरा बेटा दोषी पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

---विज्ञापन---

बेटे पर लगे आरोपों पर क्या बोले पिता?

बेटे पर लगे आरोपों पर पिता ने कहा है कि मेरा बेटा है तो क्या हुआ, पहले हम भारत के नागरिक हैं, उसके बाद वो मेरा बेटा है। मामला कोर्ट में है, पुलिस जांच कर रही है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जांच के आधार पर जो भी कार्रवाई हो, करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं यकीन होता है कि मेरा बेटा इसमें शामिल है। आरोपी के पिता ने कहा कि हो सकता है कि वो इसमें शामिल हो, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पुलिस की जांच पर मुझे पूरा भरोसा है। कोलकाता पुलिस दूध का दूध, पानी का पानी कर देगी।


वहीं इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिरासत में लिए जाने पर कहा है कि यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है। ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने मुझे और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : कौन है मनोजीत मिश्रा? कोलकाता की लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप का आरोप, ये है TMC से कनेक्शन

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी के अलावा सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा शामिल हैं। वे घटनास्थल का दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट मंत्री नड्डा को सौंपेंगे।

First published on: Jun 28, 2025 06:20 PM

संबंधित खबरें