West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिलक कॉलेज की एमबीबीएस दूसरे साल की छात्रा के साथ हुए कथित रेप के मामले में रविवार को भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अन्य भाजपा नेताओं के साथ अस्पताल में पहुंची. इस दौरान उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिसके कारण उनकी सुरक्षकर्मियों से तीखी झड़प भी हुई. गेट बंद होने से नाराज़ भाजपा नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों से बहस की और उनसे पूछा कि उन्हें पीड़िता से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को कहा कि ‘जिस तरह आज वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वैसी ही ड्यूटी अगर वह पहले निभाते तो मेडिकल छात्रा के साथ इतनी बड़ी घटना नही होती’.
यूपी में ऐसी घटना के आरोपियों का एनकाउंटर होता है- भाजपा सांसद
छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर रविवार को भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन से बात करने के लिए अस्पताल पहुंच गई, इस दौरान अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनको अंदर नहीं जाने दिया जिसपर उनकी अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों से खूब बहस हुई. इस दौरान उन्होंने भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश मे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का एनकाउंटर किया जाता है. जो बंगाल मे नही होता. बंगाल मे आरोपियों को अच्छे से, बहुत हिफाजत और सुविधा के साथ जेल में रखा जाता है. वोट के समय 10-15 दिन पहले उनको छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटना कुचबिहार, मालदा, जलपाईगुड़ी और बिरभूम से लेकर दुर्गापुर तक घटना घटती है. उन्होंने सीएम पर बोलते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश और मणिपुर को बीच मे ले आती हैं. बंगाल की जनता ने वोट देकर उनको राज्य की मुख्यमंत्री बनाया है. यहां की महिलाओं ने भी उनको वोट दिया है. इसलिये बंगाल की बात को बंगाल की मुख्यमंत्री को सोंचना और समझना होगा’.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा के साथ गैंगरेप, दोस्त संग खाना खाने निकली थी बाहर
क्या है घटना?
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की दूसरे साल की छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. पीडिता के पिता ने बताया कि उसे फोन करके बेटी के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी गई. पीड़िता की सहेली ने फोन करके उन्हें जानकारी दी कि आपकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है. मेरी बेटी यहां पढ़ती थी. एक सहपाठी उसे खाना खाने के बहाने बाहर ले गया था, लेकिन जब दो-तीन और आदमी आए तो उसने उसे छोड़ दिया और भाग गया. उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना रात 8 से 9 बजे के बीच हुई. हॉस्टल बहुत दूर था और वो यहां खाना खाने आई थी.
यह भी पढ़ें- ‘लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की परमिशन न मिले,’ दुर्गापुर केस पर CM ममता का विवादित बयान









