---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, अधिक भीड़ के कारण मची भगदड़, कई लोग घायल

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई. एक साथ कई ट्रेनें पकड़ने की जल्दबाजी में सीढ़ियों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और 7 यात्री घायल हो गए. घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लेटफार्म 4, 6 और 7 पर एक साथ ट्रेनें आने से अफरा-तफरी मच गई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2025 23:27
Bardhaman Railway Station
Bardhaman Railway Station

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें पकड़ने की होड़ के कारण सीढ़ियों पर अत्यधिक भीड़ हो जाने से भगदड़ मच गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्टेशन पर दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए रेल सेवाएं बाधित रहीं.

बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ में कम से कम 7 लोग भगदड़ में फंस गए. ये घायल हो गए थे, इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया है कि इस दुर्घटना के कारण ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं. रेलवे अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना कैसे हुई.

---विज्ञापन---

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, स्टेशन के प्लेटफार्म 4, 6 और 7 पर लगभग एक ही समय में तीन ट्रेनें खड़ी थीं. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ियों से उतरने की जल्दी में थे. संकरी सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ती रही. इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसमें 7 लोग घायल हो गए. खबर मिलते ही रेलवे की एक बचाव टीम तुरंत उन्हें बचाने के लिए गई.

हालांकि भारतीय रेल का कहना है कि ये कोई भगदड़ नहीं थी, बल्कि एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई थी. भारतीय रेल की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज शाम बर्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक महिला अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई. महिला के गिरने के बाद, उसके वजन का असर फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े.

---विज्ञापन---

बयान में आगे बताया गया है कि प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें संभाला. रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे. तीनों घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी और भीड़ सामान्य थी. इसके अलावा, कोई हताहत नहीं हुआ. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

सामने आए वीडियो में स्टेशन की सीढ़ियों पर अनियंत्रित भीड़ को साफ देखा जा सकता है.

First published on: Oct 12, 2025 10:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.