---विज्ञापन---

West Bengal: बाल-बाल बचे शुभेंदु अधिकारी, पूर्वी मेदिनीपुर में ट्रक ने काफिले को मारी टक्कर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का काफिला हादसे का शिकार हो गया। पूर्वी मेदिनीपुर के मरिशदाहा में एक ट्रक ने काफिले की कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफिले की गाड़ी का पहिया खुल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 23, 2022 09:18
Share :

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का काफिला हादसे का शिकार हो गया। पूर्वी मेदिनीपुर के मरिशदाहा में एक ट्रक ने काफिले की कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफिले की गाड़ी का पहिया खुल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में केंद्रीय सुरक्षा बल के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बीजेपी ने साजिश की आशंका जताई है।

घटना के कारण संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। हालांकि, घटना के बाद लॉरी का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने लॉरी को हिरासत में लिया है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी का काफिला पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। यह लगातार शुभेंदु अधिकारी के काफिले की तीसरी दुर्घटना है। इस हादसे के साथ ही शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 23, 2022 07:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें