नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का काफिला हादसे का शिकार हो गया। पूर्वी मेदिनीपुर के मरिशदाहा में एक ट्रक ने काफिले की कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफिले की गाड़ी का पहिया खुल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में केंद्रीय सुरक्षा बल के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बीजेपी ने साजिश की आशंका जताई है।
घटना के कारण संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। हालांकि, घटना के बाद लॉरी का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने लॉरी को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी का काफिला पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। यह लगातार शुभेंदु अधिकारी के काफिले की तीसरी दुर्घटना है। इस हादसे के साथ ही शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।