---विज्ञापन---

प्रदेश

West Bengal: कूचबिहार में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीजे की वायरिंग में करंट आने से ये हादास हुआ। इस हादसे में करीब 27 कांवड़िये घायल बताए जा रहे हैं। माथाभंगा […]

Author Published By : Pankaj Mishra Updated: Aug 1, 2022 08:01

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीजे की वायरिंग में करंट आने से ये हादास हुआ। इस हादसे में करीब 27 कांवड़िये घायल बताए जा रहे हैं।

माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।

---विज्ञापन---

हादसे में घायल 27 में से 16 लोगों को जलपाईगुड़ी अस्पताल भेजा गया क्योंकि इन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार रात 12 बजे जल्पेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट आ गया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करंट जेनरेटर सिस्टम के कारण आया होगा।

घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो करंट फैला। इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था।

 

 

First published on: Aug 01, 2022 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.