Watch Video Spa Owner Slaps Woman Pulls Hair Video Viral: गुजरात के अहदाबाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स महिला पर ताबड़तोड थप्पड़ बरसा रहा है। वीडियो सिंधु भवन रोड़ स्थित एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें यह शख्स नागालैंड की एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है। यह शख्स महिला के बाल पकड़कर घसीटता है इतना ही नहीं इसके बाद उसके कपड़े भी फाड़ देता है। फिलहाल महिला पुलिस पीड़िता की काउंसलिंग कर रही है। पीड़िता ने अभी तक शख्स के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।
वायरल वीडियो #अहमदाबाद का है, जहां एक स्पा में काम करने वाली लड़की को स्पा का मालिक बेरहमी से पीट रहा है।#Ahmedabad pic.twitter.com/NHnVvTC7yT
---विज्ञापन---— poonam singh (@Poonamsingh2015) September 27, 2023
पुलिस ने की वीडियो की पुष्टि
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो टाइम्स स्क्वायर माॅल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक स्पा के बाहर का है। 4 मिनट के इस वीडियो में स्पा का मालिक स्पा कर्मी के साथ बहस और मारपीट करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला भी स्पा मालिक का पूरा विरोध करती है। स्पा मालिक आदमी के कुर्ते को फाड़ देता है वहीं उसे मारते हुए भी दिखता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पा मालिक पीड़िता को खींचकर जबरदस्ती स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा है। जब वह भागने की कोशिश करती है स्पा मालिक एक अन्य कर्मी को बुलाता है और उसके बाल खींचता हैं।