---विज्ञापन---

Watch Video: स्पा मालिक ने महिला कर्मी पर बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, बाल भी खींचे, पिटाई का वीडियो वायरल

Watch Video Spa Owner Slaps Woman Pulls Hair Video Viral: गुजरात के अहदाबाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स महिला पर ताबड़तोड थप्पड़ बरसा रहा है। वीडियो सिंधु भवन रोड़ स्थित एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें यह शख्स नागालैंड की एक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 28, 2023 11:40
Share :
Watch Video Spa Owner Slaps Woman Pulls Hair Video Viral
Watch Video Spa Owner Slaps Woman

Watch Video Spa Owner Slaps Woman Pulls Hair Video Viral: गुजरात के अहदाबाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स महिला पर ताबड़तोड थप्पड़ बरसा रहा है। वीडियो सिंधु भवन रोड़ स्थित एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें यह शख्स नागालैंड की एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है। यह शख्स महिला के बाल पकड़कर घसीटता है इतना ही नहीं इसके बाद उसके कपड़े भी फाड़ देता है। फिलहाल महिला पुलिस पीड़िता की काउंसलिंग कर रही है। पीड़िता ने अभी तक शख्स के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने की वीडियो की पुष्टि

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो टाइम्स स्क्वायर माॅल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक स्पा के बाहर का है। 4 मिनट के इस वीडियो में स्पा का मालिक स्पा कर्मी के साथ बहस और मारपीट करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला भी स्पा मालिक का पूरा विरोध करती है। स्पा मालिक आदमी के कुर्ते को फाड़ देता है वहीं उसे मारते हुए भी दिखता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पा मालिक पीड़िता को खींचकर जबरदस्ती स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा है। जब वह भागने की कोशिश करती है स्पा मालिक एक अन्य कर्मी को बुलाता है और उसके बाल खींचता हैं।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 28, 2023 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें