Lightening Strike Elephant Lucknow Ambedkar Park: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क में मुसलाधार बारिश के कारण हाथी पर बिजली गिरने से सूंड और दांत टूट गए। इस हाथी की कीमत 60 लाख बताई जा रही है। गुलाबी पत्थर से बना यह प्रसिद्ध पार्क 107 एकड़ में फैला हुआ है। स्मारक का निर्माण राजस्थान से मंगाए गए लाल बलुआ पत्थरों से किया गया है। चांद की रोशनी में यह पार्क दूधिया रोशनी से नहा जाता है। बता दें कि इस पार्क का निर्माण मायावती ने साल 2008 में कराया था। इस पार्क को लखनऊ का गौरव कहा जाता है। अंबेडकर पार्क में इस तरह के कुल 78 हाथी है।
मायावती ने साल 2008 में इस तरह के कुल 78 हाथियों की प्रतिमा बनवाई थी। जिसकी कुल लागत 36 करोड़ रुपए आई थी। वहीं राजधानी लखनऊ में ही बने कांशीराम पार्क में हाथियों की 30 मूर्ति है जिसकी कुल लागत 17 करोड़ रुपए है। नोएडा में 20 हाथी की मूर्ति लगाने में 65 करोड़ रुपए का खर्च आया था।
#लखनऊ: अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर गिरी बिजली!!
आकाशीय बिजली गिरने से हाथी हुआ क्षतिग्रस्त!! पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर हाथी पर गिरी है बिजली!!
60 लाख की लागत से लगे हाथी में आई अब दरारें। गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क!! pic.twitter.com/B1gDe9n1YU— NITIN SINGH (अभय)✒️🇮🇳 (@nitinsinghabhay) September 11, 2023
---विज्ञापन---
700 करोड़ रुपए खर्च हुए थे पार्क निर्माण में
लखनऊ के अंबेडकर पार्क में मायावती ने सीएम रहते 78 हाथियों की प्रतिमाएं लगवाई थी। इस स्मारक को 700 करोड़ की लागत से मायावती ने बनवाया था। मायावती ने इन प्रतिमाओं को डायनामाइट से तुड़वाकर इनका पुर्ननिर्माण करवाया था। उस समय आवास विभाग को कुल 2 हजार करोड़ से अधिक का खर्च आया था। बता दें कि लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क में ज्योतिबा फूले, श्रीनारायण गुरु, बिरसा मुंडा, साहूजी महाराज और कांशीराम समेत कई महान व्यक्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं।