---विज्ञापन---

वाकेथान 2023: मरीन ड्राइव पर 26 अगस्त को दौड़ेगा रायपुर, मतदाता जागरूकता के लिए होगा आयोजन

रायपुर। राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने 26 अगस्त को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथान का आयोजन किया जा रहा है। वाकेथान के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 24, 2023 17:08
Share :
Walkathon 2023, Raipur run on Marine Drive, Raipur News, voter awareness, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023

रायपुर। राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने 26 अगस्त को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथान का आयोजन किया जा रहा है। वाकेथान के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथान में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह वाकेथान 26 अगस्त को सबेरे 7 बजे से तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होगी। मरीन ड्राइव से शुरू होर आनंद नगर चैक होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब और गांधी चैक होकर वाकेथान वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर भुरे ने इस वाकेथान में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।

रायपुर के 134 स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने आज रायपुर के 134 हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने आज अपने पालकों, बड़े भाई-बहनों को भावुक पत्र लिखे और मतदान का आग्रह किया। बच्चों ने लिखा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में सब काम छोड़कर पहले वोट देने जाना है। बच्चों ने अपने पालकों को वोट का महत्व बताते हुए लिखा कि मतदाताओं के वोट से ही योग्य सरकार और नेतृत्वकर्ता का चुनाव होता है। मतदाताओं के वोट से ही देश-प्रदेश के विकास और वहां के निवासियों का भविष्य निर्धारित होता है । बच्चों ने अच्छे भविष्य के लिए सभी पालकों और मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य ही वोट डालने की भावुक अपील की। स्कूलों के विद्यार्थियों ने 18 साल या उस से अधिक उम्र के बड़े भाई बहनों का नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक अवश्य जुड़वाने का लेख भी अपने पत्रों में किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने जन्मदिन पर श्रमवीरों को दी सौगात, दोगुना की श्रमिक आवास सहायता योजना की राशि

प्रतियोगिता में जिले के 50 हजार विद्यार्थियों ने की भागीदारी

50 हजार स्कूली बच्चों ने ली शपथ, विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से अलग अलग आकृतियां भी बनाई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार इस आयोजन में मतदान के महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र में योगदान तथा चुनाव संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पर केन्द्रित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 50 हजार विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों ने एक साथ इकट्ठा होकर मानव श्रृंखलाओं से अलग-अलग आकृतियां बनाकर मतदान का संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा के डीएमसी अधिकारी के. एस. पटेल, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. कामिनी बावनकर एवं स्वीप नोडल टीम के सदस्य डॉ. चुन्नीलाल शर्मा सहित जिले के उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी प्राचार्य ने अहम योगदान दिया है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 24, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें