---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने जन्मदिन पर श्रमवीरों को दी सौगात, दोगुना की श्रमिक आवास सहायता योजना की राशि

Chhatishgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक जुटी भीड़ ने अभूतपूर्व स्वागत तथा अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 24, 2023 11:49
Share :
CM Bhupesh Baghel birthday, chhatishgarh news, Raipur news, labour
सीएम भूपेश बघेल ने समर्थकों के बीच काटा केक

Chhatishgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक जुटी भीड़ ने अभूतपूर्व स्वागत तथा अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना की राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया इसके साथ ही उन्होंने श्रम पदाधिकारी कार्यालय बस्तर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के उन्नयन की भी घोषणा की।

योजना की राशि को बढ़ाकर एक लाख किया

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत प्रदेश के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं के भू-खण्ड पर आवास निर्माण-नवीन आवास क्रय करने के लिए राशि 50 हजार रुपए मंडल द्वारा एकमुश्त देने का प्रावधान है। इस योजना की राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपए करने की घोषणा की गई। इसी तरह राज्य के श्रम पदाधिकारी कार्यालय बस्तर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव का उन्नयन कर सहायता श्रमायुक्त कार्यालय किए जाने की घोषणा की गई।

---विज्ञापन---

सड़क हादसे में छात्र की मौत, चार घायल, CM भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान

सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इनमें किसान, मजदूर से लेकर अनुसूचित वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 हजार 507 हितग्राहियों को एक करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का वितरण कर लाभान्वित किया।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, छत्तीसगढ़ में हम बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करेंगे

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत धनराशि का वितरण

बघेल ने अन्य योजनाओं के लिए भी धनराशि का वितरण किया। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में एक हितग्राही को 5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना में 6 हितग्रहियों को 3 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 500 हितग्राहियों में एक करोड़ रुपए की राशि बांटी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना अंतर्गत एक हजार 860 महिला हितग्राही को 68 लाख 19 हजार रूपए तथा 140 पुरुष हितग्राहियों को 5 लाख 18 हजार रुपए की देय राशि शामिल है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल सहित श्रम मंडल के पदाधिकारी तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 24, 2023 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें