Viral Video: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। पैतृक गांव सैफई (Saifai) में जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में हाहाकार मच गया। जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी आपका नाम रहेगा और नेताजी अमर रहें जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
वहीं मंगलवार को मुलायम सिंह के अंत्येष्ठी स्थल पर वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी भी पहुंचीं। वरुण गांधी ने अखिलेश यादव को गले लगाया तो दोनों रो पड़े। इस पर वरुण गांधी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ खड़े हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वरुण को गले लगाकर फूट-फूटकर रोए अखिलेश #MulayamSingh #AkhileshYadav #MulayamSinghFuneral pic.twitter.com/pPJjb0c7l7
— News24 (@news24tvchannel) October 11, 2022
अभी पढ़ें – ‘आज पहली बार लगा…बिन सूरज के उगा सवेरा’, पिता मुलायम सिंह के गम में डूबे अखिलेश यादव
लाखों प्रशंसक-समर्थकों समेत पहुंचे नेता और VVIP
मंगलवार को सैफई के नुमाइश ग्राउंड में नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं समेत वीवीआईपी मौजूद रहे। इसी दौरान सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी भी सैफई पहुंचीं।
वरुण गांधी ने अखिलेश यादव का सांत्वना दीं। अंत्येष्ठी स्थल पर दोनों गले मिले तो फफक कर रो पड़े। वहां मौजूद मीडिया वालों और अन्य लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।
अलविदा नेताजी!
आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियाँ सदा-सदा के लिए अमर हैं।
मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई @yadavakhilesh के साथ मज़बूती से खड़ा हूँ।
उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है। pic.twitter.com/6ozmm1qzcC
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 11, 2022
अभी पढ़ें – Punjab में दिवाली की रात 8 से 10 बजे तक ही चलाए जा सकेंगे पटाखे: मीत हेयर
कई मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं ने किए अंतिम दर्शन
बता दें कि सैफई में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर के नेता पहुंचे थे। नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे।
इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी और बाबा रामदेव ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By