---विज्ञापन---

प्रदेश

Viral Video: आगरा में महिला ने पूर्व सैनिक की डंडे से की पिटाई, गालियां भी दी, जानें क्या है मामला

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां एक महिला ने कुत्तों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक गार्ड को डंडों से पीट डाला। उसे भद्दी गालियां भी दीं। गार्ड ने घटना का वीडियो बनाया और पुलिस से मामले की शिकायत की […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 8, 2024 20:53

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां एक महिला ने कुत्तों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक गार्ड को डंडों से पीट डाला। उसे भद्दी गालियां भी दीं। गार्ड ने घटना का वीडियो बनाया और पुलिस से मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच की जा रही है।

कुत्तों के साथ गलत व्यवहार का आरोप

घटना आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र की है। यहां एलआईसी आवासीय परिसर में अखिलेश सिंह भदौरिया गार्ड की नौकरी करते हैं। वह सेवानिवृत्त सैनिक हैं। आरोप है कि शनिवार देर शाम एक महिला उनके पास आई। कुत्तों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाया। महिला ने गार्ड को गाली देना शुरू कर दिया। गार्ड ने कुछ कहा तो महिला ने अपना आपा खो दिया। डंडा लेकर गार्ड की पिटाई कर दी। एक के बाद एक कई डंडे मारे। गार्ड ने थाना न्यू आगरा पुलिस से मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्राइवेट स्कूल में टीचर है महिला

जानकारी के मुताबिक महिला एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वहीं गार्ड की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं महिला का आरोप है कि गार्ड कुत्तों के साथ गलत व्यवहार करता है। महिला का कहना है कि उसका डॉगी एक और डॉगी के साथ खेल रहा था। तभी गार्ड ने उसे डंडा मार दिया। जब इस बात की शिकायत करने के लिए वह गार्ड के पास पहुंची तो उसने अभद्रता कर दी। इसी बात पर कहासुनी ज्यादा बढ़ गई।

(societyofrock.com)

First published on: Aug 14, 2022 07:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.