Punjab Police, मुक्तसर: पंजाब के मुक्तसर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां जिले के कई गांवों में पिछले काफी समय से लगातार बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी हो रहे हैं। जिससे लोगों को तो परेशानी हो रही है, साथ ही साथ बिजली विभाग को भी इसका भारी नुकसान हो रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोरी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में डिप्टी कमिश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट ने गांवों की पंचायत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी की घंटनाएं
जिले के गांवों में पिछले काफी से चोरों ने आतंक मचा रखा है। ये चोर गांवों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ कर रहे हैं। जिससे बिजली विभाग को काफी नुकसान हो रहा हैं। साथ ही गांव के लोगों को बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। वहीं, किसानों को भी खेतों में पानी लगाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
पुलिस की कोशिश फेल
ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के इस उत्पात को रोकने के लिए मुक्तसर पुलिस ने काफी कोशिश की। लेकिन उनकी सारी मेहनत फेल हो गई। गांवों में चोरी की घटना में कोई कमी नहीं आई। इसको लेकर किसान पुलिस थानों में और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यलय के बाहर धरना तक दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इंसाफ मांगने का अलग अंदाज: मूसेवाला के खून से सने कपड़े पहन कोर्ट जाएंगे पिता
डिप्टी कमिश्नर ने पंचायत को दी खास जिम्मेंदारी
समस्या को देखते हुए डिप्टी कमिशनर कम जिला मजिस्ट्रेट डॉ रुही दुग ने गांव की पंचायतों को एक खास निर्देश दिए है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि चोरो पर गांव के लोग ही नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस व्यक्ति को पहरे की ड्यूटी पर रखा गया है वो शरीरिक रूप से पूरी तरह फिट हो।
बता दें कि, जिले के गांवों से पिछले 3 महीने में लगभग 10 ट्रांसफार्मर चोरी हुए हैं। साथ ही तांबा और तेल की चोरी की तो गिनती ही नहीं हैं।