---विज्ञापन---

Uttarakhand: किच्छा में भक्तों से भरी ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 8 की मौत, 15 से अधिक घायल

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार सुबह एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। ऊधम सिंह नगर जिले के पास हुए इस हादसे में आठ लोगों […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 28, 2022 12:51
Share :
दर्दनाक मौत
दर्दनाक मौत
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार सुबह एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई।
ऊधम सिंह नगर जिले के पास हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
इलाके में हादसे की खबर फैलते ही भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं, अपने करीबियों के शव देखकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे परिजन बिलखने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव से लगभग 45 से 50 श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। लेकिन बरेली जिले में पड़ने वाली सिरसा चौकी के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Aug 28, 2022 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें