देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार सुबह एक भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई।
ऊधम सिंह नगर जिले के पास हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
इलाके में हादसे की खबर फैलते ही भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं, अपने करीबियों के शव देखकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे परिजन बिलखने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव से लगभग 45 से 50 श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। लेकिन बरेली जिले में पड़ने वाली सिरसा चौकी के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई।
---विज्ञापन---