लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय परेशान है। वजह है यूपी में फैल रही बच्चा चोरी की अफवाहें। दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने की घटना के बाद लगातार बच्चा चोरी के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस को तत्काल बताने की अपील की है। वहीं बच्चा चोरी के शक में बेगुनाह लोगों की पिटाई के भी कई मामले सामने आ रहे हैं।
फर्रुखाबाद में पुलिस को उड़ाना पड़ा ड्रोन
ताजा मामले के मुताबिक यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक अफवाह फैल गई कि खेतों और जंगलों में बच्चा चोर छिपे हुए हैं। इलाके में इस कदर भय फैल गया कि पुलिस को ड्रोन उड़ाने पड़े। फर्रुखाबाद के एसपी अशोक मीणा ने बताया कि हम इन अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गांवों में बैठकें की जा रही हैं। ग्राम समितियां भी इस पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को एक गांव में अफवाह फैली थी कि गन्ने के खेत में बच्चा चोर छिपे हैं।
शाहजहांपुर में बच्चों को स्कूल भेजना बंद किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम यूपी के कई जिलों में बच्चों को उठाए जाने की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। शाहजहांपुर जिले में एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। पीलीभीत के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि अफवाहों की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में जनपद हरदोई पुलिस द्वारा की गई अपील । pic.twitter.com/KOsa9Db1gU
---विज्ञापन---— Hardoi Police (@hardoipolice) September 7, 2022
बरेली जोन के सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी
वहीं बरेली जोन में भी पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एडीजी जोन राजकुमार ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है। बच्चों को चोरी करने के संदेह में लोगों की पिटाई की घटनाओं के आने के बाद स्कूलों, खेल के मैदानों समेत कई इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि लखनऊ के सादातगंज में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ बच्चा चोर के शक में मारपीट की गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
भिखारियों और विक्षिप्त लोगों को पीट रहे लोग
कन्नौज जिले में बच्चा चोरी के शक में दो घटनाएं हुई हैं। छिबरामऊ में दो दिन पहले एक घुमंतू समाज के व्यक्ति को भी लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में पीट दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित व्यक्ति महिलाओं के कपड़े पहन कर लोगों से भीख मांगता है। एसपी कासगंज बीबीटीजीएस मूर्ति ने बताया कि शाम के बच्चों के घर से न निकलने की बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों से ग्रामीण इलाकों में दहशत है। हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर नजर रख रही है जिलों की पुलिस
वहीं भदोही के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया सेल और थानों की पुलिस को इलाकों में सख्त निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दो घटनाएं सामने आई थीं। जहां लोगों द्वारा किसी को शक होने पर पीटा गया था। पुलिस ने मामले को शांत कराया था। बस्ती जिले में भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो डालने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं दो दिन पहले कौशांबी जिले में भी लोगों ने बच्चा चोर के शक में साधुओं की पिटाई कर दी थी।