Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक पांचवा निकाह कर रहा था। इसकी सूचना पहली पत्नी को लग गई। पहली पत्नी और उसके सात बच्चे बाराती बनकर चुपके से पहुंच गए। निकाह में बच्चो का बाप तो नहीं मिला, लेकिन पांचवीं दुल्हन के रिश्तेदारों और सातों बच्चों में जमकर जूतमपैजार हुई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी को लग गई पांचवें निकाह की भनक
घटना सीतापुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटिया की है। यहां रहने वाले एक युवक की पहली पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी पति पांचवां निकाह कर रहा था। महिला के युवक से सात बच्चे हैं। महिला ने बताया कि वह पांचवीं पत्नी को सारी संपत्ति देने वाला था। महिला ने पूर्व में भी अपने पति की शिकायत पुलिस में की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में बिठाया था।
निकाह में नहीं पहुंचा युवक, कई लोग हुए घायल
मोहल्ला पटिया निवासी महिला ने बताया, उसे सूचना मिली कि उसका पति देहात कोतवाली क्षेत्र की सरदार कॉलोनी में रहने वाली युवती से निकाह करने वाला है। मंगलवार को महिला अपने सातों बच्चों के साथ निकाह कार्यक्रम में बाराती बन कर पहुंच गई। काफी खोज के बाद महिला को पति नहीं मिला, लेकिन दुल्हन के रिश्तेदार मिल गए। बस इसके बाद सातों बच्चों और पांचवीं दुल्हन के रिश्तेदारों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराया
पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं देहात कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि सरदार कॉलोनी में युवक की पहली पत्नी का मायका भी है। महिला का आरोप है कि उसका पति यहां किसी युवती के साथ निकाह करने वाला था। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है। युवक फरार है। उसने कितनी शादी की हैं, इसकी जांच की जा रही है।