---विज्ञापन---

Sapna Chaudhary: लखनऊ कोर्ट में सपना चौधरी ने किया सरेंडर, पुलिस ने कस्टडी में लिया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें अपनी कस्टडी में लिया। बता दें कि लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) से सपना चौधरी के खिलाप गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। इसके […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 19, 2022 16:25
Share :

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें अपनी कस्टडी में लिया। बता दें कि लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) से सपना चौधरी के खिलाप गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर (Sapna Choudhary surrenders in court) किया है। अब उनका गिरफ्तार वारंट निरस्त किया गया है।

वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था धोखधड़ी का मामला

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आशियाना में 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी के शो होना था। आयोजकों ने इस शो के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 300 रुपये प्रति दर के हिसाब से टिकट बेचे थे। आरोप है कि शो की पूरी तैयारी हो गई थी। स्थल पर बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे। काफी देर तक चले कार्यक्रमों के बाद भी सपना चौधरी नहीं पहुंची थीं। लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया था। इसके बाद फिरोज नाम के एक व्यक्ति ने सपना चौधरी समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।

---विज्ञापन---

कोर्ट में पेश नहीं होने पर जारी हुआ था वारंट

इसके बाद से मामला कोर्ट में चला। आरोप है कि कई बार नोटिस जाने के बाद भी सपना चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं। इसके बाद डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एससीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। कार्यक्रम रद करने और टिकट की रकम वापस न करने के चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने यह कार्रवाई की थी। वह मामले की सुनवाई में गैरहाजिर थीं, जिसके बाद वारंट जारी हुआ। सूत्रों के मुताबिक सपना चौधरी ने 10 मई को आत्‍मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ली थी। इसके बाद अब सोमवार को सपना चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 19, 2022 04:25 PM
संबंधित खबरें