लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक कोर्ट ने हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सपना चौधरी पर चार साल पहले कार्यक्रम रद करने के बाद टिकट के पैसे न लौटाने का आरोप है। इसी को लेकर उनके और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने दिए आदेश
जानकारी के मुताबिक हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एससीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कार्यक्रम रद करने और टिकट की रकम वापस न करने के चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। वह मामले की सुनवाई में गैरहाजिर थीं, जिसके बाद वारंट जारी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सपना चौधरी ने 10 मई को आत्मसमर्पण कर अंतरिम जमानत ली थी।
अक्टूबर 2019 को लखनऊ में तय था कार्यक्रम
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये टिकट बेचे गए थे। हजारों लोगों ने सपना चौधरी का कार्यक्रम देखने के लिए टिकट खरीदे थे, लेकिन आरोप है कि कार्यक्रम वाले दिन देर रात तक भी सपना चौधरी नहीं आईं। कार्यक्रम शुरू न होने पर लोगों ने हंगामा कर दिया था। लोगों ने टिकट के पैसे वापस मांगे, लेकिन आयोजकों ने पैसे नहीं लौटाए। इसी मामले में 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
सोमवार को मामले में हुई थी सुनवाई
सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी, लेकिन सपना चौधरी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया। इतना ही नहीं कोर्ट में सपना चौधरी की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई। आपको बता दें कि मई 2019 में मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, रत्नाकर उपाध्याय और अमित पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।