---विज्ञापन---

Rampur: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा दूध का ट्रक, तभी सामने से आई लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे के ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए एक दूध का ट्रक रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे में रेलवे की ओएचई लाइन टूट गई। इसी दौरान ट्रैक पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आ गई। गनीमत रही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 16, 2022 13:29
Share :

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे के ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए एक दूध का ट्रक रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे में रेलवे की ओएचई लाइन टूट गई। इसी दौरान ट्रैक पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आ गई। गनीमत रही कि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी, वरना भीषण हादसा हो सकता था। सूचना पर रेलवे, जीआरपी और पुलिस के अधिकारी राहत कार्य में जुटे हैं। ट्रक में सवार दो लोग गंभीर घायल हैं, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है।

ट्रैक पर पड़ा था ट्रक, तभी आ गई ट्रेन

घटना मंगलवार सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। बदायूं का रहने वाला पवन कुमार एक कंपनी का दूध लेकर गजरौला से रामपुर जा रहा था। ट्रक में उसके साथ अलीगढ़ निवासी हेल्पर धर्मेंद्र और संभल निवासी जोगेंद्र भी थे। तभी रामपुर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में ओएचई लाइन भी टूट गई। इसी दौरान लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन भी तेज रफ्तार में आई। अधिकारियों ने बताया कि अगल हादसा कुछ मिनट देरी से होता तो बड़ा नुकसान होता।

ट्रेन चालक की सूझबूझ काम आई

ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। नहीं तो टक्कर होने पर बड़ा हादसा हो जाता। वहीं सूचना पर रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक में फंसे दोनों हेल्परों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने हाईड्रा क्रेन बुलाकर ट्रक को ट्रैक से हटवाया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान करीब पांच से छह घंटों के लिए ट्रैक बाधित रहा।

 

First published on: Aug 16, 2022 01:29 PM
संबंधित खबरें