---विज्ञापन---

प्रदेश

Meerut: गांव की महिलाओं ने फूंक डाली शराब की दुकान, पुलिस के सामने किया ये बड़ा ऐलान

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में महिलाओं ने इकट्ठा होकर शराब के ठेके को आग लगा दी। ठेके में आग लगाने से पहले वहां के सेल्समैन को मारपीट करके भगा दिया। ठेके में लाखों रुपये की शराब स्वाह हो गई। […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Sep 5, 2022 15:35

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में महिलाओं ने इकट्ठा होकर शराब के ठेके को आग लगा दी। ठेके में आग लगाने से पहले वहां के सेल्समैन को मारपीट करके भगा दिया। ठेके में लाखों रुपये की शराब स्वाह हो गई। वहीं महिलाओं का आरोप है कि शराब के कारण गांव की नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने ऐलान किया कि गांव में किसी भी कीमत पर शराब नहीं बिकने नहीं देंगे।

रात में ठेके पर पहुंचकर किया हंगामा, सेल्समैन को भगाया

घटना मेरठ जिले के फलावदा थानाक्षेत्र के गांव गढ़ीना की है। यहां की रहने वाली महिलाएं रात में इकट्ठा होकर गांव के रास्ते पर मौजूद देसी शराब के सरकारी ठेके पर पहुंच गईं। वहां जमकर हंगामा किया। ठेके पर सेल्समैन का काम करने वाले गांव गढ़ीना निवासी राजेंद्र सिंह को मारपीट कर पहले ठेके से भगा दिया। इसके बाद ठेके में आग लगा दी। सेल्समैन ने बताया कि आग से ठेके में रखे करीब दो हजार रुपये और लाखों की शराब जल गई। उसने बताया कि ठेका जितेंद्र शर्मा के नाम से है।

---विज्ञापन---

महिलाओं का आरोप, गांव की युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद

वहीं घटना के बाद महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब के कारण गांव में रहने वाले परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव बड़े लोग और खासतौर पर युवा पीढ़ी ठेके के कारण शराब की आदी हो गई है। गांव के पुरुष रात को ठेके से शराब पीकर घर आते हैं। परिवार की महिलाओं के साथ झगड़ा और फिर मारपीट करते हैं। महिला ने ऐलान किया कि गांव में अब किसी भी कीमत पर शराब नहीं बिकने दी जाएगी। वहीं किसी ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।

महिलाओं के खिलाफ सेल्समैन ने दी तहरीर

वहीं सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव की आक्रोशित महिलाओं को जैसे-तैसे शांत कराया। ठेके में सुलग रही आग को बुझाया। वहीं ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन ने करीब 24 महिलाओं के खिलाफ नामजद जहरीर दी है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

 

First published on: Sep 05, 2022 03:35 PM

संबंधित खबरें