Lucknow News: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर प्रतिबंध (Ban) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों (Superintendent of Police) को आज यानी शुक्रवार की नमाज के दौरान धर्मस्थलों के आसपास चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, ताकि नमाज के दौरान किसी भी तरह का तनाव पैदा न हो।
नमाज के दौरान सतर्क रहे पुलिस कप्तान
प्रदेश पुलिस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को शुक्रवार की नमाज के दौरान सतर्क रहने का आदेश दिया गया। साथ ही आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखने का भी आदेश जारी किया गया है। वहीं कुछ जिलों के संवेदनशील इलाकों के धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल तैनात करने के साथ अधिकारियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
Lucknow, Uttar Pradesh | Today Jumah prayers were conducted safely in Lucknow. We are alert & prepared regarding the upcoming festivals incl Navratri and Durga Puja too. We are taking care of traffic & security everywhere: DCP West S Chinappa pic.twitter.com/dN1gtft5ZK
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2022
अभी पढ़ें – RCA Election 2022: राजस्थान हाईकोर्ट ने RCA चुनावों पर लगाई रोक, इस दिन होगी अब दुबारा सुनवाई
PFI के साथ सहयोगी संगठन भी किए बैन
बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर आतंकी फंडिंग से कथित संबंधों के लिए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। PFI के अलावा सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ), नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
देश भर से हुई हैं सैकड़ों गिरफ्तारियों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कई राज्यों ने की थी। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। 22 सितंबर और 27 सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी मारे थे। पहले दौर की छापेमारी में पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दूसरे दौर की छापेमारी में पीएफआई से जुड़े 247 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें