लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक जीजा-साली को गिरफ्तार किया है। चौंकिए नहीं, दोनों किसी और नहीं बल्कि लूट के मामले में पकड़े गए हैं। दोनों की जोड़ी ने अभी तक कुल आठ वारदातों को अंजाम दिया है। जीजा बाइक चलाता था, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी साली राहगीरों के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट लेती थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
पीजीआई क्षेत्र में महिला की तोड़ी थी चेन
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पीजीआी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक वारदात हुई थी। यहां के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले यूपी सहकारी आवास संघ के निदेशक हीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी मिथिलेश की बाइक सवार युवक और युवती ने गले से चेन लूट ली थी। मिथिलेश शोर मचाती रह गईं, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पीजीआई थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी।
थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा राह चलती महिलाओं से चेन स्नेंचिग करने वाले 01 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, @east_dcp द्वारा दी गयी बाईट। (2/2)#Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/NdPsxTyhfg
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) September 8, 2022
---विज्ञापन---
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, पकड़े गए दोनों
मामले की जांच और लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही बाइक के आधार पर पुलिस ने लखनऊ के साउथ सिटी रेलवे अंडरपास के पास से बाइक सवार युवक और युवती को पकड़ा है। पूछताछ के बाद युवक की पहचान कानपुर के नौबस्ता निवासी मोहम्मद आसिफ और युवती की पहचान सरोजनी नगर निवासी राधा के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि दोनों आपस में जीजा और साली हैं।
राहगीरों को ही बेच देते लूटे हुए गहने
पीजीआई थाना प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि दोनों पेशेवर लुटेरे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभी तक आठ वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं लूट के माल को राहगीरों को ही बेच दिया करते थे। राहगीरों के सामने खुद को मुसीबत में बताते हुए कम दाम में ही सोनी-चांदी के आभूषणों को बेच देते थे। वहीं पुलिस के सामने आया है कि आसिफ करीब पांच साल पहले पारा बाल संरक्षण गृह से फरार हुआ था। उसके खिलाफ पारा थाने में मुकदमा भी दर्ज हैं।