---विज्ञापन---

Lucknow: धरना प्रदर्शन से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक हाउस अरेस्ट, ट्विटर पर निकाली भड़ास

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से होने वाले धरना प्रदर्शन को देखते हुए सपा के अधिकांश विधायकों (MLAs) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही सपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 14, 2022 13:00
Share :

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से होने वाले धरना प्रदर्शन को देखते हुए सपा के अधिकांश विधायकों (MLAs) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही सपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सपा आज यानी बुधवार से विधानसभा के सामने धरना देने जा रही थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सभी को रोक दिया है। लखनऊ में हो रही भीषण बारिश के बीच यह धरना होने वाला था। अब सपा की ओर से लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे हैं।

14 से 18 सितंबर तक चलना था धरना

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा सत्र शुरू होने से पांच दिन विधान भवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। यह धरना 14 सितंबर से 18 सितंबर तक चलना था। इसमें पार्टी के विधानसभा और विधानपरिषद सदस्य शामिल होने वाले थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एक दिन के लिए धरने में शामिल होते। बुधवार को लखनऊ में सुबह से ही तेज बारिश भी हो रही है। इसी बीच पुलिस और प्रशासन ने विधान भवन की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी।

विधायकों के हाउस अरेस्ट होने के बाद सपा ने किए ट्वीट

वहीं प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की ओर से सपा के विधायकों को हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद ट्विटर पर भड़ास निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को समाजवादी पिराटी के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय की ओर से धरना प्रदर्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। पांच दिन चलने वाले धरना-प्रदर्शन में किस दिन कौन शामिल होगा, इसकी जानकारी दी गई थी। सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों का विरोध करने की भी बात कही गई थी।

सत्ता के दबाव के आगे झुकेंगे नहींः सपा

इसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक एक कई कई ट्वीट किए गए हैं। इनमें से एक ट्वीट में कहा गया कि महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार, गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक, लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। घोर निंदनीय!, एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भाजपा सरकार को क्या लगता है कि सपा कार्यालय पर फोर्स तैनात कर समाजवादियों को डरा लेगी? समाजवादी पार्टी का एक एक नेता व कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आमजन के साथ खड़ा है, हम सत्ता के दबाव के आगे झुकेंगे नहीं। जय समाजवाद!’

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 14, 2022 01:00 PM
संबंधित खबरें