लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट (Lucknow CBI Special Court) में मंगलवार को माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के फरार बेटे मोहम्मद उमर अमहद (Umar Ahmed) ने सरेंडर कर दिया। उमर के खिलाफ दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं सरेंडर के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा व रंगदारी का है मुकदमा
जानकारी के मुताबिक दो लाख रुपये का इनामी उमर अहमद पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2018 में उमर अहमद पर लखनऊ के एक रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा करके देवरिया जेल में रखने और धमका कर करोड़ों रुपये की संपत्ति अपने नाम कराने का आरोप है। साथ ही रंगदारी का मुकदमा है। इसी मामले में लखनऊ में सीबीआई ने उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। मंगलवार को लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट में उसने सरेंडर कर दिया।
अतीक के छोटे बेटे ने पहले ही किया सरेंडर
आपको बता दें कि उमर के सरेंडर करने से पहले अतीक अहमद का छोटा बेटा अली अहमद भी प्रयागराज में सरेंडर चुका है। उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2018 में दर्ज हुए मुकदमे में माफिया अतीक अहमद के साथ मोहम्मद उमर अहमद, जफरउल्लाह, फारूख, जकी और गुलाम समेत कुल 18 लोगों के नाम शामिल थे। उमर अहमद तभी से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। जिसके बाद सीबीआई ने उसके खिलाफ दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।