Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को नवरात्र (Navratri 2022) के आखिरी दिन नवमी को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में कन्या पूजन किया। कन्याओं के पैर पखारने के साथ ही उन्हें चुनरी ओढ़ाई कर दान-दक्षिणा दी। बता दें कि सीएम योगी चार दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। नवमी आयोजन के बाद 5 अक्टूबर यानी कल गोरखपुर में दशहरे पर निकलने वाले जुलूस का भी नेतृत्व करेंगे।
Chief Minister Yogi Adityanath performs 'Kanya Pujan' on the occasion of 'Navmi', the ninth day of Navratri, in Gorakhpur pic.twitter.com/cePP2j1B4O
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
कन्याओं के पैर पखारे, लिया आशीर्वाद
बता दें कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। हर साल वह यहां आकर पाठ-पूजन करते हैं। चार दिवसीय गोरखपुर दौरे के मंगलवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के मौके पर उन्होंने गोरक्षपीठ स्थित भवन में पूजन किया। मां भगवती के नौ रूपों की प्रतीक कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारने के बाद सभी को अपने हाथों से भोजन कराया। कन्याओं की आरती उतारकर उन्हें चुनरी ओढ़ाई। उनका आशीर्वाद लेने के बाद दान-दक्षिणा देकर उन्हें विदा किया।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits & offers prayers at Shrinathji temple in Gorakhpur pic.twitter.com/Ba4bASmf33
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
दुर्गा और रामलीला पंडालों में रखे पूरे इंतजाम
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद शारदीय नवरात्रों समेत सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उल्लास में सावधानियों का भी ध्यान रखें। दुर्गा और रामलीला पंडालों में सुरक्षा के उचित उपाएं करें। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में नवरात्रों और रामलीला मंचन के दौरान बड़े हादसे हुए हैं। भदोही जिले में दुर्गा पंडाल जलने से पांच लोगों की मौत हो गई। आगरा में पंडाल में भगदड़ मचने से एक गर्भवती की जान चली गई। वहीं इटावा में शॉर्ट सर्किट से रामलीला पंडाल खाक हो गया।