Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर एक किशोर ने अपने 13 साल के दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था ताकि वह अपनी पढ़ाई से बच सके और आश्रय गृह में जा सके। उसने कहीं सुना था कि जेल में पढ़ाई नहीं होती है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे ले गया था
जानकारी के मुताबिक किशोर ने अपने दोस्त नीरज कुमार (13) को एक्सप्रेसवे के नीचे कारों को क्रूज देखने का झांसा दिया। दोनों दोस्त वहां पहुंच गए। जहां उसने पहले नीरज का गला दबा दिया। पास में पड़ी एक कांच की बोतल के शीशे से उसका गला रेत दिया। मौत की पुष्टि करने के लिए उसने नीरज के शरीर को हिलाया-डुलाया। कोई हलचल न होने पर शव को एक्सप्रेस-वे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक किशोर मसूरी थाने पहुंच गया।
मसूरी थाना क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की विडियो बाईट। pic.twitter.com/8inselbuef
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 22, 2022
---विज्ञापन---
मुझे जेल भेज दो, मैं पढ़ना नहीं चाहता हूं
जहां उसने पुलिस को बताया कि मुझे जेल भेज दो। मैं पढ़ाई नहीं करना चाहता हूं। पहले तो पुलिस को यह उसकी शैतानी लगी, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस किशोर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। वहां झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने किशोर और मरने वाले किशोर के परिवार वालों से संपर्क किया। दोनों परिवारों के लोग थाने पर पहुंच गए।
फिल्मों में देखा था, जेल में पढ़ाई नहीं होती
नीरज के परिवार वालों ने बताया कि सोमवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाला किशोर उनके घर पर आया था। नीरज को साथ लेकर गया। इसके बाद वह नहीं लौटा। वहीं पुलिस ने जब हत्या करने वाले किशोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पढ़ाई नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार वाले उस पर लगातार दबाव बना रहे थे। उसने फिल्मों में देखा था कि जेल में पढ़ाई नहीं होती है, इसलिए उसने हत्या करके जेल जाने की योजना बनाई। एसपी देहात डॉ. ईरज रजा ने बताया कि कार्रवाई के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।