---विज्ञापन---

Ayodhya News: अयोध्या पहुंची 14 टन की 41 फुट लंबी वीणा, अब लता मंगेशकर के भजनों से सराबोर होगी धर्मनगरी

Ayodhya News: 40 फुट लंबा और 14 टन वजनी वीणा गुरुवार को नोएडा से एक ट्रेलर-ट्रक पर रखकर अयोध्या पहुंची है। अब इसे धर्मनगरी में लता मंगेशकर क्रॉसिंग पर स्थापित किया जाना है। बता दें कि इस वीणा को मास्टर मूर्तिकार राम वनजी सुतार ने डिजाइन किया है। राम वनजी सुतार ने ही गुजरात में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 26, 2022 14:11
Share :

Ayodhya News: 40 फुट लंबा और 14 टन वजनी वीणा गुरुवार को नोएडा से एक ट्रेलर-ट्रक पर रखकर अयोध्या पहुंची है। अब इसे धर्मनगरी में लता मंगेशकर क्रॉसिंग पर स्थापित किया जाना है। बता दें कि इस वीणा को मास्टर मूर्तिकार राम वनजी सुतार ने डिजाइन किया है। राम वनजी सुतार ने ही गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति) को डिजाइन किया है। राम सुतार भी अपने बेटे के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं।

अयोध्या में नया घाट क्रॉसिंग पर स्थापित होगी यह वीणा

जानकारी के मुताबिक वीणा को अयोध्या के प्रसिद्ध नया घाट क्रॉसिंग पर स्थापित किया जाएगा, जिसका नाम अब बदलकर भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया है। नोएडा के रहने वाले वास्तुकार रंजन मोहंती ने इस स्मृति चौक को डिजाइन किया है, जहां लता मंगेशकर के प्रसिद्ध भजन भी बजाए जाएंगे। प्रदेश की योगी सरकार ने इस काम में तेजी लाने के लिए 7.9 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस प्रोजेक्ट को 15 सितंबर तक पूरा होना था।

---विज्ञापन---

दिवाली पर CM योगी कर सकते हैं उदघाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव समारोह में मौके पर इस क्रॉसिंग का उद्घाटन कर सकते हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि नया घाट ट्राई-क्रॉसिंग पर लता मंगेशकर स्मृति चौक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सरकार ने परियोजना के लिए 7.9 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी साल 6 फरवरी को भारत रत्न लता मंगेशकर के देहांत के बाद उनकी याद में इस प्रमुख क्रॉसिंग का नाम बदलने की घोषणा की थी।

अयोध्या के संतों ने किया था विरोध

बता दें कि शुरुआत में अयोध्या के कुछ संतों ने लता मंगेशकर के नाम पर इस क्रॉसिंग का नाम बदलने का विरोध किया था। संतों की मांग थी कि नया घाट क्रॉसिंग का नाम जगतगुरु रामानंदाचार्य के नाम पर रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी द्वारा अयोध्या में अन्य स्थानों और सड़कों का नाम प्रमुख संतों के नाम पर रखने का आश्वासन दिए जाने के बाद संतों ने नाराजगी वापस ली थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 07:00 PM
संबंधित खबरें