Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर का एक अजीब कारनामा देखने को मिला है। गौर सिटी 2 में एक बिल्डर ने सर्विस रोड पर कब्जा कर उसे पार्किंग बना दिया। इतना ही नहीं बिल्डर ने पास से गुजर रहे फुटपाथ रोड को भी तोड़कर सर्विस रोड में मिला लिया। NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान ने ट्विट कर इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की। जिसके बाद कुंभकरण की नींद में सोई अथॉरिटी की नींद टूटी। अथॉरिटी ने ट्विट का जवाब देते हुए एक सप्ताह में एक्शन लेने की बात कही है।
अथॉरिटी को कुछ नहीं पता
Noida Estate Flat Owners Main Association (NEFOMA) के अध्यक्ष अन्नू खान का आरोप है कि गौर सिटी 2 JNC The Park GRC Builder ने अपनी मार्केट के लिए सर्विस रोड पर कब्जा कर लिया है। बिल्डर ने सर्विस रोड पर ही मार्केट की पार्किंग बना दी है। साथ ही सर्विस रोड में फुटपाथ को भी मिला लिया है। उनका आरोप है कि बिल्डर अपने फायदे के लिए सर्विस रोड को 3 फीट ऊंचा कर मार्केट की पार्किंग तैयार की है। हैरानी की बात यह है कि अथॉरिटी के अधिकारियों को इसका भी नहीं चला।
यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे 26 जिले, 150 ईवी बसों को मिली मंजूरी
ट्विट के बाद जागी अथॉरिटी
NEFOMA के अध्यक्ष अन्नू खान ने इस मामले को लेकर उन्होंने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, डीएम, मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी को टैग करते हुए ट्विट किया था। जिसके बाद अथॉरिटी के अधिकारियों ने ट्विट को संज्ञान में लेकर जांच की बात कही है। अन्नू खान का आरोप है कि अब देखना होगा कि अथॉरिटी एक सप्ताह में इस अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई करेगी या फिर चुप्पी साध लेगी।
गौर सिटी 2 में JNC The Park GRC बिल्डर द्वारा अपने फायदे के लिए सर्विस रोड को 3 फुट ऊंचा कर अवैध अतिक्रमण कर मार्केट की पार्किंग के लिए बनाया जा रहा है @OfficialGNIDA @dmgbnagar कृपया संज्ञाल लेकर सर्विस सड़क को बिल्डर से मुक्ति कराए @myogiadityanath @ChiefSecy_UP @IAS_SAUMYA pic.twitter.com/5y0zRRYu19
— Annu Khan अन्नू खान انو خان (@annukhan78) February 26, 2025
अथॉरिटी का दावा, सात दिन में होगा एक्शन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि -16सी के सामने सर्विस रोड पर अनाधिकृत रूप से निर्मित रैम्प को हटाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित पक्ष को एक सप्ताह के भीतर रैम्प हटाने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पांच बड़े ऐलान, किसान समेत सैकड़ों आवंटियों को मिली राहत
सर्विस रोड से एक लाख की आबादी कनेक्ट
गौर सिटी-2 की इस सर्विस रोड से 20 से अधिक सोसायटियां कनेक्ट है। करीब एक लाख की आबादी इस सर्विस रोड का उपयोग करती है। अन्नू खान का आरोप है कि बिल्डर अगर इस रोड को पार्किंग में कवर कर लेता है तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।