UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पिता से झगड़े के बाद पत्नी के साथ मौत को गले लगा लिया। युवक ने खुदकुशी का तरीका भी ऐसा चुना कि लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। उसने अपनी पत्नी को कार में बैठाया। करीब 100 की स्पीड में कार को गंगा में कुदा दिया। पुलिस और पीएसी की टीमों ने कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर बरामद किया है।
पांच महीने पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक मामला गजरौला कोतवाली क्षेत्र के सीकरी खादर गांव का है। यहां शाने आलम अपने परिवार के साथ रहता था। करीब पांच माह पहले ही उसकी नाजिया से शादी हुई थी। बताया गया है कि नाजिया चार माह की गर्भवती भी थी। शाने आलम छह भाई-बहन थे। वह सभी में बड़ा था। पड़ताल में सामने आया है कि गुरुवार को पैसों को लेकर शाने का उसके पिता से विवाद हो गया। इसके बाद शाने अपनी पत्नी नाजिया को कार में बैठकर निकल गया।
यह भी पढ़ेंः बहू की इज्जत से एक साल से खेल रहा था ससुर, ‘मजबूर’ सास ने आखिरकार उठाया ये खौफनाक कदम
100 की स्पीड में थी कार
कार से निकलते समय उसने अपने माता-पिता और बहनों को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 100 किमी की स्पीड से कार को दौड़ाया और फिर गंगा में कुदा दिया। घटना को देख आसपास के लोग सहम गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर सीओ और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने तलाश शुरू की।
10 किमी दूर मिले दोनों के शव
बताया गया है कि कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से 10 किमी दूर से दोनों के शव बरामद किए गए। हालांकि अभी तक कार का कोई सुराग नहीं लग सकता है। बताया गया है कि गंगा में इस वक्त बहाव काफी तेज है। परिवार के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद शाने आलम के पिता की भी हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।