Ghaziabad News: दिल्ली और नोएडा से सटे गाजियाबाद में आप भी यदि प्लॉट खरीदने का मन बना रहें, तो यह खबर आपके काम की है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 11 सितंबर को अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी लगभग 180 आवासीय, व्यावसायिक भूखंड़ो की नीलमी करने जा रहा है। इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खरीदार को 8 सितंबर तक आवेदन फार्म जीडीए कार्यालय में जमा कराने होंगे।
180 से अधिक संपत्तियों को किया जाएगा नीलामी में शामिल
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अपनी आवासीय और व्यवयायिक योजनाओं में खाली पड़ी संपत्ति की नीलामी करने की तैयारी है। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार, इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने और संपत्ति खरीदने के इच्छुक खरीदार 8 सितंबर तक आवेदन फार्म को भरकर जीडीए कार्यालय में जमा कर सकते है। नीलामी प्रक्रिया 11 सितंबर को लोहिया नगर के हिंदी भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें खरीदार बोली लगाकर अपनी मन पसंद संपत्तियों को खरीद सकतें है। जीडीए की नीलामी में शहर में खाली पड़ी 180 से अधिक संपत्तियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस नीलामी में शहर की अन्य संपत्तियों में RDC के 10 कियोस्क को भी 10 साल की लीज पर देने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- NCR में सस्ता घर लेने का सपना होगा पूरा, गाजियाबाद में आ रही बेहतरीन आवसीय योजना, यहां जानिए डिटेल
दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्रों की संपत्तियों पर ध्यान
जीडीए अधिकारी के अनुसार, इस नीलामी प्रक्रिया में शहर में खाली पड़ी विभिन्न योजनाओं की 35 से अधिक आवासीय भूखंड, 97 व्यावसायिक भूखंड और 10 स्कूल और अस्पताल के लिए भूखंडों को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। वहीं खास बात यह है कि गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा इस बार की नीलामी में मुख्य रुप से दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्रों की संपत्तियों को ध्यान में रखा गया है। बताया गया है कि इस प्रक्रिया में जीडीए के वैशाली, कोयल एन्क्लेव, कर्पूरीपुरम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ योजना और पटेलनगर की संपत्तियों को शामिल किया गया। नीलामी में भाग लेने के लिए 8 सितंबर तक बैंक से फार्म खरीदे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के 6 पार्कों को 28 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा पुनर्विकसित, जानिए पूरी डिटेल