---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

योगी सरकार का बेटियों को खास तोहफा, कन्यादान की राशि हुई डबल

योगी सरकार ने बेटियों को दिया खास तोहफा, सामूहिक विवाह योजना में कन्यादान की राशि ₹51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई। जानें किसे और कैसे मिलेगा लाभ।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 25, 2025 11:18
Mukhyamantri Kanyadan Yojana
Mukhyamantri Kanyadan Yojana

Mukhyamantri Kanyadan: उत्तर प्रदेश की बेटियों को योगी सरकार का खास तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों के सामूहिक विवाह की योजना में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल कन्याओं को मिलने वाले पैसे डबल कर दिए हैं। सीएम के अनुसार, सामूहिक विवाह योजना उन वर्गों के लिए बहुत काम आई जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अब इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसलिए पात्रता की शर्तों में कुछ संशोधन किए गए हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…

कन्यादान के लिए मिलेगी कितनी धनराशि?

यूपी की उन लड़कियों को जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, यूपी सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी। यूपी सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन करने वाली कन्याओं को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इन पैसों में से 60,000 रुपये लड़की के खाते में डाले जाएंगे। इसके कपड़ों और गहनों के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे और 15 हजार रुपये शादी का खर्चा होगा। यूपी सरकार की कन्यादान योजना में हुए संशोधन से लोग खुश हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का तगड़ा साइड इफेक्ट आया सामने, सर्वे से रद्द बुकिंग पर बड़ा खुलासा

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

अब ये जान लेते हैं कि इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा। पहले इस योजना का लाभ उठाने के लिए आय सीमा सालाना 2 लाख रुपये थी जो अब बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इसका मतलब है कि जिन लोगों की महीने की आमदनी 25,000 रुपये है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

पहले कितनी मिलती थी आर्थिक सहायता

बेशक अब यूपी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है और आर्थिक सहायता बढ़ा दी है। इससे पहले कन्यादान के लिए 51 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाती थी। जिसमें से 35 हजार रुपये लड़की के खाते में डाले जाते थे और बाकी पैसे शादी के खर्च और कपड़ों गहनो के लिए होते थे।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, जुमा की नमाज पर पहनें काली पट्टी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 25, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें