Yogi cabinet Azam Khan Government Land Taken Back From Jauhar Trust: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट से कुछ सरकारी जमीन वापस लेने का फैसला किया। यह फैसला लखनऊ के लोकभवन में योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें तत्कालीन सपा सरकार की ओर से जौहर ट्रस्ट को आवंटित जमीन वापस लेने का मुद्दा भी शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तत्कालीन सपा सरकार के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन आजम खान के जौहट ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना किराए पर आवंटित की गई थी। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन जौहर ट्रस्ट के नाम करा ली थी। जमीन पर समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना हुआ था।
आईटी विभाग ने भी की थी छापेमारी
बताया गया है कि इससे पहले पिछले महीने आयकर (आईटी) विभाग ने आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट मामले में की गई थी। छापेमारी रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद और सहारनपुर समेत राज्य के कई अन्य जिलों में की गई।
आजम खान का सरकार पर आरोप
जनवरी 2023 में आजम खान ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने खुद को गरीबों का मसीहा बताया था और सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। मानहानि मामले में पेश होने के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे आजम खान ने मीडिया से कहा था कि वह निर्दोष हैं।
राज्य सरकार जानबूझकर उन्हें फंसा रही है। आजम ने कहा था कि मुझे परेशान करने के लिए सब कुछ किया जा रहा है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनाए हैं। मैं एक गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जो अनाथों से फीस नहीं लेता।