Yogi Adityanath Dandadhikari Court of Saints New Look of UP CM Watch Video: योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक दंडाधिकारी की भूमिका में हैं। जी हां… गोरखपुर जिले में सीएम योगी ने संतों के एक खास सम्मेलन में भाग लिया।
इस दौरान सिर पर साफा बांधे सीएम योगी संतों के अदालत में दंडाधिकारी की भूमिका में नजर आए। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना भी की। सीएम योगी के इस नए रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath temple in Gorakhpur pic.twitter.com/II0dO2RiN8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2023
---विज्ञापन---
नाथपंथ के लिए होती है विशेष परंपरा
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर स्थित गोरखपुर मंदिर में थे। यहां विजय दशमी के मौके पर उन्होंने मंदिर में परंपरागत पूजा पाठ किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस दिन नाथ संप्रदाय के संत विशेष रूप से अदालत का आयोजन करते हैं। नाथपंथ का शीर्ष होने के कारण सीएम योगी इस दिन दंडाधिकारी बनते हैं। लिहाजा ये दिन नाथ संतों के लिए खास होता है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय की पारंपरिक वेशभूषा में हैं। वह मंदिर परिसर में एक एक कर देवी-देवताओं की पूजा कर रहे हैं।