---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: मास्टर प्लान 2021 से बाहर खरीदी गई जमीन को चिन्हित करेगा यीडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से बाहर मास्टर प्लान 2021 के तहत खरीदी गई जमीनों की पहचान करने का काम यमुना प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। यीडा जमीन की पहचान कर उनको उपयोग में लाने का प्रयास करेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 19, 2025 17:16

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से बाहर मास्टर प्लान 2021 के तहत खरीदी गई जमीनों की पहचान करने का काम यमुना प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। यीडा जमीन की पहचान कर उनको उपयोग में लाने का प्रयास करेगा। हैरानी की बात है कि पहले अधिकारियों ने प्राधिकरण की ओर से जमीन खरीदी और अब उनकी ही पहचान करनी पड़ रही है।

बुलंदशहर में खरीदी गई जमीन
पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों ने जहांगीरपुर, बुलंदशहर के बेलाना समेत कई अन्य क्षेत्रों में यह जमीन खरीदी थी। मास्टर प्लान 2021 में शामिल न होने के कारण प्राधिकरण इन जमीनों का वर्षों तक कोई उपयोग नहीं कर पाया। अब यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 में यह क्षेत्र शामिल हो चुके है। ऐसे में प्राधिकरण ने इन जमीनों की स्थिति की समीक्षा और उपयोग की दिशा में कदम बढ़ाया है।

---विज्ञापन---

जरूरत होने पर खरीदी जाएगी और जमीन
प्राधिकरण पहले से खरीदी गई जमीन की वर्तमान स्थिति का आंकलन करेगा। जरूरत पड़ने पर शेष जमीन की खरीद कर वहां नए नियोजित सेक्टर विकसित करेगा। इन क्षेत्रों को आगे चलकर भूखंड योजनाओं के अंतर्गत विकसित किया जाएगा जिससे स्थानीय निवासियों को लाभ होगा।

जमीन चिन्हित होते ही शुरू होगी योजना
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाॅक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लैंड विभाग को निर्देशित किया गया है। संबंधित जमीनों को जल्द चिन्हित किया जाए। जमीन के चिन्हित होते ही नियोजन विभाग द्वारा इन क्षेत्र की योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा गाड़ी को नहीं दिया कूड़ा तो जानें क्या होगा

First published on: Aug 19, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें