यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने इस महीने एक नई स्कीम निकाली है। प्राधिकरण ने ये स्कीम नोएडा एयरपोर्ट के पास लॉन्च की है। सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में निकाले गए हैं। इस योजना के लिए आवेदन 21 अप्रैल से किए जा रहे हैं। अगर आप भी योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें प्राधिकरण ने बहुत से प्लॉट रिजर्व किए हैं। इसमें किसानों को 17.5 फीसदी रिजर्वेशन दिया गया है। जिन लोगों के पास प्लॉट खरीदने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है, उनके लिए लोन की सुविधा दी जा रही है।
किन बैंकों में मिलेगा लोन?
यीडा ने जो स्कीम निकाली है, उसमें 276 प्लॉट निकाले गए हैं। इसके लिए प्राधिकरण ने कई बैंकों से टायअप किया है। ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में फाइनेंसिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। फाइनेंसर बैंक की भी कुछ शर्तें और नियम रखे गए हैं। YEIDA के भुगतान गेटवे/कलेक्शन अकाउंट रखने वाले बैंक भी 90 फीसदी EMD (आमतौर पर टेंडर या बोली के साथ जमा किया जाने वाला पैसा) का फाइनेंसिंग की सुविधा ले सकते हैं। अशोक विहार, 39 टैगोर पार्क, नोएडा, सेक्टर-144, नोएडा, फरीदाबाद सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा, दादरी जीटी रोड, सिकन्दराबाद, सूरजपुर नोएडा, एडीबी जेवर, जी.बी नगर और गौर सिटी में ICICI बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास लॉन्च हुई नई प्लॉट स्कीम, किसानों को स्पेशल ऑफर, जानें YEIDA का प्लान क्या
यीडा का हेल्पलाइन नंबर
अगर यीडा की स्कीम के बारे में विस्तार से जानना है, तो उसके लिए कई हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। जानकारी के लिए यीडा के व्हाट्सएप नं. कस्टमर केयर- 8700296403 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्राधिकरण की ईमेल आईडी- customercareyeida@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 0120-2395152, 0120-2395157 और 18003099991, 18001808296 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर भी योजना का नोटिफिकेशन पेज पर सबसे ऊपर ही दिख जाएगा, जिसमें विस्तार से योजना की जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: YEIDA ने किसानों को दी डबल खुशखबरी, नोएडा यरपोर्ट के पास दिया जाएगा प्लॉट, देखें पूरी डिटेल