नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। इस क्षेत्र के आसपास कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि यहां पर लोगों को बसाया जा सके। इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक नई स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए लॉन्च की गई है। योजना के तहत सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में 276 हाउसिंग प्लॉट निकाले गए हैं, जिनमें से हर एक का साइज 200 वर्ग मीटर रहेगा। इन प्लॉट्स की कीमत 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है, जिनका आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। यहां इस योजना के बारे में सब कुछ पढ़ें।
कब से कब तक आवेदन?
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जो स्कीम लॉन्च की है, उसमें 214 प्लॉट सामान्य श्रेणी के हैं। इस स्कीम को 21 अप्रैल से शुरू किया गया है, जो 21 मई, 2025 तक चलेगी। वहीं, ड्रॉ का आयोजन 11 जुलाई 2025 को होने की संभावना जताई जा रही है। 200 वर्ग मीटर के ये प्लॉट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में निकाले गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसकी कीमत 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर पर बड़ा एक्शन, तहसीलदार ने ऑफिस किया सील
इस बार बढ़ गई कीमत
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने पिछले महीने कॉर्पोरेट और रेजिडेंशियल साइट्स समेत सभी श्रेणियों में जमीन आवंटन दरों में बढ़ोतरी कर दी है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कॉर्पोरेट ऑफिस स्पेसेस के लिए 110 फीसदी थी, इसके बाद ग्रुप हाउसिंग के लिए 62 फीसदी और रेजिडेंशियल प्लॉट्स के लिए 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
अब कितनी है कीमत?
जमीन के नए रेट की बात की जाए, तो ग्रुप हाउसिंग की जमीन की कीमत 32,375 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 52,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर क पहुंच गई है। वहीं, हाउसिंग प्लॉट्स की कीमत 25,900 रुपये से बढ़कर अब 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई है।
कैसे करना है आवेदन?
जो भी लोग इस स्कीम के तहत प्लॉट खरीदना चाहते हैं, वह प्राधिकरण की साइट पर जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए 600 रुपये देने होंगे। इसमें साइन की हुई एप्लीकेशन, तय की गई फीस और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दें। फीस पेमेंट के लिए यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें कोई भी ऑफलाइन भुगतान नहीं माना जाएगा। वहीं योजना से जुड़ी पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यहां https://www.yamunaexpresswayauthority.com/web/wp-content/uploads/2025/04/RESIDENTIAL-PLOTS-BROCHURE-2025_1.pdf देख सकते हैं।
मिलेगी लोन की सुविधा
जिन लोगों के पास प्लॉट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, उनके लिए भी खास सुविधा दी गई है। ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में फाइनेंस का ऑप्शन मिल जाएगा। इस योजना में आवंटन मैन्युअल ड्रा से किया जाएगा। सफल आवेदकों को आवंटन पत्र, ड्रॉ की तिथि से 30 दिनों के अंदर उनके पते पर भेज दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। आपको बता दें कि प्लॉट्स पर कब्जा मिलने में लगभग पांच साल का समय सकता है।
कुछ जरूरी बातें
इसके अलावा, आवंटी या परिवार के किसी सदस्य के पास पहले से ही YEIDA से लिया कोई प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए। इसमें 18 साल से ऊपर का शख्स अप्लाई कर सकता है। अगर बाद में यह पता चलता है कि आवेदक या सह-आवेदक, उसके पति या पत्नी के पास एक से ज्यादा प्लॉट या फ्लैट लिए हैं, तो उनका पूरा आवेदन और आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण द्वारा उनकी कुल जमा राशि जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही इस जमीन पर तय किए समय पर निर्माण भी करना होगा।
प्रेसक्राइब्ड रिजर्व्ड कैटेगरी
इस योजना में किसानों के लिए अलग से जमीन को रिजर्व रखा गया है। इसमें वे किसान शामिल होंगे, जिनकी जमीन विकास के लिए या जेवर एयरपोर्ट के लिए ली गई है। इनके लिए 17.5 फीसदी का रिजर्वेशन रखा गया है। इस योजना में किसान और फंक्शनल इंडस्ट्रियल यूनिट्स के लिए कुल 22.5 फीसदी कोटा रिजर्व किया गया है।
ये भी पढ़ें: यमुना अथॉरिटी जेवर और अलीगढ़ के 41 गांवों की खरीदेगी जमीन, नोएडा एयरपोर्ट का होगा विस्तार