Noida Traffic Police advisory: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ लोगों को आवाजाही के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किए जाने के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए रूटों को डायवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा 22 सितंबर से 24 सिंतबर से बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ में मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन किया जाना है। ऐसे में दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर बॉर्डर में भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश 21 सितंबर से सुबह 6 बजे 25 सिंतबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे इन जगहों पर
ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा और लखनऊ जाने के लिए नॉन कमर्शियल वाहन दिल्ली के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच 09,24 और 91 का प्रयोग कर सकते हैं।
नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए
नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए नॉन कमर्शियल वाहन एमपी 1, एमपी 2 और एमपी 02 व डीएससी मार्गों से न्यू अशोक नगर, झुण्डुपरा, एनआईबी, माडल टान, छिजारसी से जा सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली, मथुरा, लखनऊ से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलन्दशहर और मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।
भारी मालवाहक, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश
इसके अलावा गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने भारी मालवाहक, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली, झुण्डपुरा बॉर्डर और परीचौक, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर आवागमन पुरी से तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन रूटों की जगह पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से जाने का सुझाव दिया है, इसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए सुझाव
अगर आप यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा एक्पप्रेसवे से होकर एक्सपोमार्ट, मेरठ, हापुड़ से किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सोमार्ट, बुलन्दशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।
वही, फेस2 से दिल्ली जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन डीएससी रोड से होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा के अलावा सोरखा,पर्थला,छिजारसी, माडल टाउन से होकर जा सकेंगे।