---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Yamuna Expressway Update: नई फिल्म सिटी को सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए बनेंगे 2 इंटरचेंज; जानें पूरी डिटेल

Yamuna Expressway Update: उत्तर प्रदेश में नई फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों साइड इंटरचेंज बनेंगे। इनका खाका तैयार कर लिया गया है। दोनों इंटरचेंज करीब 480 मीटर लंबे और 11 मीटर चौड़े होंगे। इन्हें 6 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 26, 2025 13:54
Yamuna Expressway Update
Yamuna Expressway Update

Yamuna Expressway Update: यमुना एक्सप्रेसवे को यूपी में बनने वाली नई फिल्म सिटी से जोड़ने के लिए दो नए इंटरचेंज बनाए जाएंगे। ये इंटरचेंज एक्सप्रेसवे के दोनों साइड बनाए जाएंगे। दोनों भाग करीब 480 मीटर लंबे और 11 मीटर चौड़े होंगे और इन पर 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना का मकसद जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्म सिटी तक निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने इसके लिए टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिया है। एजेंसी का चुनाव होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा

निर्माण कार्य इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अथॉरिटी ऑफिसर ने बताया कि सेक्टर 21 में 1 हजार एकड़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रस्तावित है। फिलहाल 230 एकड़ में पहले चरण के शिलान्यास की तैयारी चल रही है। यमुना एक्सप्रेसवे से फिल्म सिटी को सीधे जोड़ने के लिए फिलहाल इंटरचेंज नहीं है। यमुना एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण ने जीरो पॉइंट से 21 किलोमीटर पर दो इंटरचेंज बनाने का फैसला लिया है। दोनों इंटरचेंज भाईपुर गांव में बनेंगे। बता दें, यहां पहले से ही अंडरपास बना हुआ है। ऐसे में व्हीकल्स को उतरने के साथ ही एक्सप्रेसवे पर चढ़ने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। दोनों तरफ इंटरचेंज 3-3 लेन के होंगे।

---विज्ञापन---

प्रोजेक्ट के लिए जमीन पर कब्जा करने की तैयारी

फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 27 फरवरी के दिन कब्जा लिया जाएगा। पहले चरण की 230 एकड़ जमीन पर कब्जा देने की फॉर्मेलिटी पूरी की जाएंगी। बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी होंगी।

सफर आसान होगा

फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से पहले उतरने-चढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है। नए इंटरचेंज के बनने से 21 किमी पर ही एक्सप्रेसवे पर बिना टोल उतरने और चढ़ने की सुविधा मिलेगी, जिससे जेवर से पहले रह रहे लोगों का सफर आसान बनेगा। लोगों को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे उनका समय और ईंधन दोनों बचेगा।

---विज्ञापन---

डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा कि नई फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ उतरने और चढ़ने के लिए इंटरचेंज बनेंगे। इनकी रूपरेखा तैयार है। इनके निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आने वाले सालों में दिखेगी विकास की नई रफ्तार

अरुण वीर सिंह ने कहा कि एक बार फिल्म सिटी शुरू हो जाने के बाद, इन इंटरचेंजों पर भारी ट्रैफिक होगा, जिससे भारी असुविधा होगी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए अलग-अलग एंट्री और निकास बिंदुओं की जरूरत है। इससे एयरपोर्ट आने-जाने वालों को भी फायदा होगा। जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के बाद इस क्षेत्र में आने वाले सालों में विकास के कई अवसर और उन्नति देखने को मिल सकती है। इस संबंध में, YEIDA क्षेत्र के सेक्टर 21 में एक फिल्म सिटी के विकास का प्रस्ताव रखा गया था। इसके लिए लगभग 1,000 एकड़ भूमि की पहचान की गई है।

ये भी पढ़ें- UP: झांसी में भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे; 2 की मौत और 6 घायल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 26, 2025 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें