Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के निजी विश्वविद्यालय के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे स्थित अंडरपास पर कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार गाड़ियों से खतरनाक स्टंट किए जाने का मामला सामने आया है. स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. करीब 24 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थार और एक अन्य कार सवार युवक तेज रफ्तार में वाहन घुमा रहे हैं. नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वीडियों में 8 से 10 अन्य गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं, बारी-बारी से स्टंट करते हुए युवक रील बनाते दिख रहे हैं. इसके अलावा युवक बाइक से एक्सप्रेस वे पर भी स्टंट करते हुए देखा गया है.
रील बनाने के लिए जान से खिलवाड़
लोगों का कहना है कि इस अंडरपास के नीचे अक्सर इसी तरह के स्टंट किए जाते हैं. रोज शाम को ये लड़के यहां इकट्ठा होकर बाइक और कार से खतरनाक स्टंट करते हैं. इससे राहगीरों की जान पर बन आती है. एक निवासी ने बताया कि वीडियो में कुछ युवक कारों की छत पर चढ़कर वीडियो बनाते भी दिखे हैं, जिससे साफ है कि यह सब सोशल मीडिया पर रील बनाने के मकसद से किया गया.
पुलिस बोली, जल्द होगी कार्रवाई
दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के बिल्डर का बड़ा कारनामा आया सामने, यूपी रेरा का फर्जी आदेश बनाकर मांगा लोन